बालोद

ग्रीष्मकालीन विशेष खेल प्रशिक्षण जारी
16-May-2024 3:30 PM
ग्रीष्मकालीन विशेष खेल प्रशिक्षण जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 16 मई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली में बच्चों के खेलों में निखार लाने ग्रीष्मकालीन खेल विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।

 इस प्रशिक्षण के सहायक प्रशिक्षक चंद्रशेखर पवार ने बताया कि विगत दो वर्षों से विशेष प्रशिक्षण लगने के कारण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली के अब तक 10 बच्चों ने राज्य व स्थानीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए चयनित हो चुके हैं। छात्रा प्राची पोर्ते ने 2023-24 में 14वर्ष आयु समूह फुटबॉल के रांची में हुए राष्ट्रीय स्तरीय  प्रतियोगिता में भाग लेकर छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बालोद जिले का प्रतिनिधित्व किया है।

जगप्रीत  संधु ने आगे बताया कि विशेष प्रशिक्षण के कारण ही 2022-23 में दो बच्चों का 2023-24 में 5 बच्चों , यमित, खिलेन्द्र, गीतेश, प्राची, खुशी, तथा 19वर्ष आयु समूह में कावेरी, योगिता का राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ था। संभाग स्तरीय सुब्रतो में बालोद जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर दुर्ग से 2-0 से हार कर संतुष्ट होना पड़ा था।

प्रशिक्षण के 15वें दिन सभी बच्चों को रनिंग शूज, जर्सी, निकर, व मोजा का वितरण किया गया। कुछ ऐसे बच्चे भी थे जिनके पास जूता, मोजा ,जर्सी निकर नहीं था। उन सभी बच्चों को आज खेल सामग्री का वितरण किया गया। जिससे उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिल।

बच्चों के लिए प्रतिदिन गुड़ चना की व्यवस्था सपान जेना, निलेश गौर, जगप्रीत संधू, व चन्द्रशेखर पवार  द्वारा किया जा रहा है। बच्चों को रनिंग, शूटिंग ,जग्लिंग, हेडिंग, पासिंग, का अभ्यास कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा कराया जा रहा है, जो भी आसपास के बच्चे एथलेटिक्स,व  फुटबॉल सीखना चाहते हैं तो सुबह 6 से 8.30 बजे प्रतिदिन चिखली मैदान में अपनी उपस्थिति दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9893445567 में सम्पर्क कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news