बालोद

वट सावित्री का व्रत रखकर पति की दीर्घायु की कामना
07-Jun-2024 2:23 PM
वट सावित्री का व्रत रखकर पति की दीर्घायु की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 7 जून। सुहागिन महिलाओं ने गुरुवार को ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को वट सावित्री व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा-अर्चना की।

 बीएसपी सेन्ट्रल टाउनशिप स्ट्रीट नं.10, वार्ड नं-22 के कला मंच दल्लीराजहरा के समीप स्थित वट वृक्ष (बरगद) की सुहागिन महिलाओं ने वैदिक विधि विधान से पूजा-अर्चना कर मौसमी फल,फूल, भीगे चने, मिष्ठान, सुहाग का सामान व श्रीफल चढ़ाया। कच्चा धागा लपेटते वट वृक्ष के 108 फेरे (परिक्रमा) लगाए । सती सावित्री व सत्यवान की पौराणिक कथा श्रवण किया।

 ममता शर्मा ने बताया कि ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को सनातनी सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु व अच्छी सेहत के लिए वट सावित्री व्रत रखती है और परिवार सहित सभी के लिए मंगल की कामना करते हुए वट वृक्ष (बरगद) की विधि विधान से पूजा अर्चना करती हैं। इसके अतिरिक्त ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनि जयंती भी मनाया जाता है,इसलिए उपस्थित सुहागिन महिलाओं ने समीप के पीपल वृक्ष की भी पूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर फेरे लगाए व अपने परिवार सहित सभी के लिए मंगलकामना की।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news