बालोद

बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए बीएमएस ने सौंपा ज्ञापन
10-Jun-2024 6:52 PM
बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए बीएमएस ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 10 जून। प्रदूषण की समस्या भारत की नहीं वरन पूरे विश्व में एक गम्भीर समस्या बनी हुई है। प्रदुषण के कारण मनुष्य को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। वर्तमान में पेड़ों की कटाई काफी बढ़ गई है, पर उसकी तुलना में वृक्षारोपण कम हो रहा है, इस कारण वातावरण का तापमान पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बढ़ गया, इससे कई प्रकार की समस्या आई है सही प्रकार से जल संरक्षण न हो पाने के कारण भू-गर्भिय जल स्तर नीचे जाने लगा है। इससे कई स्थानों पर पानी की समस्या बढऩे लगी है।

इसलिए भारतीय मजदूर संघ इस ज्ञापन के माध्यम से जिलाधीश से मांग कि है कि जिले में होने वाले सभी प्रकार के प्रदुषणों पर विशेष ध्यान देते हुए इसके रोकथाम हेतु तत्काल उपाय किये जाये, साथ ही निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।

वायु प्रदुषण पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं इसे कम करने हेतु उचित उपाय किये जाये जिससे लोगों को स्वास्थ्य पर असर न हो, साथ ही सभी प्रमुख शहरों के प्रमुख स्थलों पर प्रदुषण का स्तर दर्शाने वाला इलेक्ट्रानिक बोर्ड लगवाया जाए। नदी, नालों के पानी को प्रदुषित होने से बचाने हेतु उचित उपाय किये जाए। अनावश्यक पेड़ों की कटाई पर रोक लगाई जाए एवं वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान दिया जाय। सिंगल यूज प्लास्टिक से बने सामानों के बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जाए। जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देते हुए सभी सरकारी एवं निजी आवास, सरकारी एवं निजी क्षेत्रों के कार्यालयों में रूफटाप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से वर्षा के जल को भू जल में रिचार्ज करने की नियमानुसार व्यवस्था की जाए।

शहरों से निकलने वाले कचरों के प्रबंधन की नियमानुसार उचित व्यवस्था की जाए। ज्यादा प्रदुषण फैलाने वाले उद्योगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ध्वनि प्रदूषण से स्वास्थ्य पर कई प्रकार की समस्या आ रही है, इसके रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया जाए। खदानों से निकलने वाले वेस्ट पानी के साथ बह कर नगर के डेम को प्रदूषित कर रहे और डेम का कैचमेंट एरिया कम होता जा रहा है। प्रशासन को निर्देशीत किया जावे कि नगर के राजहरा डेम की सफाई की जाये ताकि जमा पानी साफ हो सके और कैचमेंट एरिया बढं सके। उक्त डेम में आने वाले नालों पर चेक डैम का निर्माण कराया जाए। टाउनशिप में घरों के पीछे की गलियों की सफाई सुनिश्चित की जाये ताकि प्रदूषण से बारीश के समय बीमारियों का फैलाव न हो।

ज्ञापन देने में मुख्य रूप से जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ,पर्यावरण संयोजक लखनलाल चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर साहू, जिला महामंत्री आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ माधुरी रथ, रजनीश जरयाल, बीपी कश्यप, विमल यदू, गजेन्द्र ठाकुर एवं अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news