बालोद

कौशिक पहुंचे दल्ली, व्यापारी संघ ने रखी मांगें
14-Jun-2024 7:39 PM
कौशिक पहुंचे दल्ली,  व्यापारी संघ ने रखी मांगें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा, 14 जून।
मुख्यमंत्री के मित्र व निजी सचिव तुलसी कौशिक का दल्ली राजहरा आगमन हुवा। युवा नेता जयदीप गुप्ता के निवास पहुंचे तुसली कौशिक व साथ में लालनिवेन्द्र सिंह टेकाम व सतीश अग्रवाल भी उपस्थित थे।

 गुप्ता के निवास आगमन पर व्यापारी संघ व समाज के लोगों ने मुलाकात कर अपनी मांगे  रखी। चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वाधीन जैन व आशीष लालवानी ने मांग रखी कि पूरे बालोद जिले में दल्ली राजहरा सबसे बड़ा नगर है, इसलिए बालोद जिले के नाम बदल कर बालोद दल्ली राजहरा जिला रखा जाए।

 राजहरा व्यापारी संघ ने मांग रखी कि  केंद्रीय विद्यालय अतिशीघ्र चालू किया जाए, 270 एकड़ भूमि का नि:शुल्क पट्टा या रियाती दर प्रदान किया जाए, लघु उद्योग 20 एकड़ जमीन आबंटित किया जाए, जमीन रजिस्ट्री को सरलीकरण व नि:शुल्क किया जाए, बाईपास सडक़ का निर्माण अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए, खनिज न्यास राशि का 50फीसदी दल्ली राजहरा में खर्च किया जाए, 100 बिस्तर अस्पताल जल्द चालू किया जाए, जिले के सबसे बड़े नगर दल्ली राजहरा का नाम बालोद जिला का नाम बदल कर बालोद दल्ली राजहरा जिला किया जाये। साथ ही साहू समाज के अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने निर्माण कार्य के लिए अनुदान मांगा है।
 
तुलसी कौशिक व लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम के आगमन में भाजपा नेता सुरेश जायसवाल, विशाल मोटवानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा स्वाधीन जैन,सोमेश साहू, मनोज दुबे, वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता, अजय अग्रवाल, राजेश पटेल, आशीष लालवानी, विजय भान सिंह, हितेश कुमार, आलोक जैन, संदीप गोगड़, महावीर चोपड़ा, अमित जायसवाल,निखिल शर्मा, अर्जुन, पुनीत, अभिजीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news