बालोद

ऑनलाइन ठगी, ग्रामीण बनकर पुलिस पहुंची बिहार, जंगल से पकड़ाया
30-Jun-2024 4:17 PM
 ऑनलाइन ठगी, ग्रामीण बनकर पुलिस पहुंची बिहार, जंगल से पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा,30 जून ।
दल्ली राजहरा क्षेत्र में साइबर क्राइम करने वाले आरोपी को पुलिस ने ग्रामीण वेशभूषा धारण कर बिहार से पकड़ा।

शुभम ठाकुर पथराटोला थाना राजहरा ने 22 मई को थाना राजहरा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि किसी अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा उसके मोबाईल पर फोन कर मुम्बई मेन ब्रांच से बोल रहा हू आपका आरबीआई चार्ज,जीएसटी चार्ज, इंनकम टैक्स बाकि है जो जमा नही करने पर आपके खाते का सम्पर्ण राशि  सरकारी खाते में चला जायेगा, जो वापस नहीं आयेगा, कहने पर प्रार्थी अज्ञात व्यक्ति के झांसे में आकर 17 फरवरी से 6 मई तक यूपीआई के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति के बताये हुए खातों में चौबिस लाख ब्यान्बे हजार रकम डाला गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
 

सायबर सेल बालोद व थाना राजहरा के द्वारा अज्ञात आरोपी के संबध में तकनीकी साक्ष्य, बैंक डिटेल ,केवायसी डिटेल, बैंक एटीएम सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर आरोपी का लोकेशन नवादा बिहार का होना पाया गया।

आरोपी के पतासाजी हेतु सीएसपी राजहरा देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजहरा सुनील तिर्की के हमराह सायबर सेल व थाना राजहरा से 5 सदस्यीय विषेष टीम बना कर आरोपी पतासाजी हेतु बिहार रवाना किया गया था। टीम द्वारा गया बिहार जाकर खाता व आधार की जानकारी लेने पर वहां अज्ञात आरोपी के दिये निवास पर जाने से वहां उस व्यक्ति के नाम का कोई नहीं होना पाया गया।
 

खाता धारक के आधार व बैंक खाता से संबधित कोई भी साक्ष्य वहां नहीं मिलने पर टीम द्वारा जिला नवादा शेखपुरा एवं जिला नांलंदा बरबिगा जाकर वहां पर लगे एटीएम मशीन से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने टीम द्वारा कैम्प किया गया जिसके बाद भी आरोपी के संबध में कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। 
टीम द्वारा ठगी करने वाले संदिग्ध गांव का पता करने पर ग्राम महरत, शेखपुरा सराय, कतरीसराय, पांची के कुछ ठग इस प्रकार के ठगी करते हैं, पता चला। टीम द्वारा जिला नवादा थाना शाहपुरा क्षेत्र के ग्राम महरत के बीहड़ जंगल में ग्रामीण वेषभूषा धारण कर वहां कैम्प कर आरोपी के संबध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। 
एटीएम से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से गांव के लोगों से पूछताछ कर आरोपी के संबंध में पड़ताल का प्रयास किया गया, किन्तु आरोपी के संबध में कोई विशेष सुराग नहीं मिल पा रहा था। तब टीम द्वारा जंगल की ओर जाकर वहां दो-तीन लोगों से पूछताछ करने पर सीसीटीवी फुटेज में आये आरोपी की पहचान कर आरोपी सोनू कुमार भूमियार  ग्राम महरत थाना शाहपुर जिला नवादा बिहार को बीहड़ जंगल से टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। 

आरोपी ने बताया कि उनके द्वारा फर्जी तरिके से पश्चिम बंगाल से सिमकार्ड खरीद कर और ग्राम डेल्हा जिला गया में फर्जी बैंक खाता खुलवाया था तथा फेसबुक के माध्यम से छत्तीसगढ़ का मोबाईल नम्बर प्राप्त कर उन्हे किसी भी प्रकार से ठगी करता है और बताया कि नजदीक के शेखपुरा व बरबिगा के एटीएम में जाकर धोखाधड़ी से प्राप्त रकम को अपने घर के आलमारी में सुरक्षित रखा है। जिसे आरोपी के निशानदेही पर टीम द्वारा स्थानीय थाना शाहपुर से मदद लेकर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से विधिवत जब्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त 3  मोबाईल जब्त किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news