बेमेतरा

साल्हेपुर स्कूल में हुआ बाल सदन का गठन, बच्चों को मिली जिम्मेदारी
04-Jul-2024 2:34 PM
साल्हेपुर स्कूल में हुआ बाल सदन का  गठन, बच्चों को मिली जिम्मेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 जुलाई
। आज शासकीय प्राथमिक शाला साल्हेपुर विकास खंड बेरला में नए सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बच्चों को अपने कार्यों के प्रति जागरूक करते हुए बालसदन का विधिवत गठन किये। इस बावत चुनाव की प्रक्रिया अपनाई गई। जिसमें  अलग अलग विभागों के लिए चुनाव कराए गए। प्रजातान्त्रिक तरिके से जिस प्रकार से हमारे देश में चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न की जाती हैं ठीक उसी प्रकार इसका परिचय देते हुऐ सभी बच्चों ने अपने मत का प्रयोग किए। शाला नायक के लिए हमारे उम्मीदवार डोमेश्वरी, सफ़ाई प्रभारी आदर्श, जल प्रभारी रमेश कुमार, खेल प्रभारी आर्यन, सांस्कृतिक प्रभारी फाल्गुनी, स्वास्थ्य प्रभारी वैष्णवी। 

इस प्रकार से ये सभी बच्चों ने जीत हासिल कर अपने अपने पद ग्रहण कर शपथ ग्रहण किये।  शिक्षकों के द्वारा सभी बच्चों को अपने अपने कार्यों के प्रति जागरूक कराए गए। प्रधान पाठिका अंबालिका पटेल ने सभी नव निर्वाचित बच्चो को शुभकामनाए देते हुए कहा कि सभी को अपने कार्यों के प्रति निष्ठा रखनी है, और अपने उत्तरदायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना है। समय समय में बौद्धिक विकास और मानसिक विकास को बढ़ावा देने को लेकर बहुत विस्तार पूर्वक जानकारी बच्चों को दी। बच्चों को अपनी पढ़ाई के साथ अपने माता पिता, गुरूदेव का सम्मान करना, सरकारी संसाधनों की रक्षा करना, समय का सद्पयोग कैसे करे, शिष्टाचार युक्त व्यवहार कैसे करे, खड़े खड़े या चलते हुए भोजन नहींं करना, दांत से नाखून नहींं काटना है। प्रधान पाठिका अम्बालिका पटेल ने बच्चों को नियमित शाला आने पर जोर देते हुए ऑफऐनएल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सप्ताह में चार दिन पढ़ाई और पांचवा दिन पुनरावृति व अवलोकन किया जाय। बैगलेस डे के दिन विविध गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। 

इस प्रकार बच्चों को शाला से जोडऩा, शाला, बालक, पालक को जोडऩे में सक्रियता से कार्य करने में अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किये। इस आज के बालसदन की गठन में डागेंद्र निषाद, प्रदीप कुमार ठाकुर उपस्थित थे। साथ में कक्षा पहली से पांचवीं तक के सभी बच्चे उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news