बेमेतरा

कलेक्टर ने वेयर हाउस में भंडारण की स्थिति देखी, रिकॉर्ड चेक किए
04-Jul-2024 9:05 PM
कलेक्टर ने वेयर हाउस में भंडारण की स्थिति देखी, रिकॉर्ड चेक किए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 जुलाई। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने ग्राम भोइनाभाटा स्थित स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने वेयरहाउस की व्यवस्थाओं, भंडारण की स्थिति और संचालन प्रक्रिया का जायजा लिया।

कलेक्टर शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की और वेयरहाउस की समस्याओं एवं आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वेयरहाउस के सुचारू संचालन और भंडारण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।

 उन्होंने चावल, नमक और शक्कर की गुणवत्ता भी देखी। कलेक्टर ने परिसर में आम तथा कटहल के पौधे रोपे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया।

कलेक्टर ने स्थानीय लोगों और अधिकारियों को भी पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया और पौधों की देखभाल के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, जिला प्रबंधक नान अल्का शुक्ला आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news