गरियाबंद

हिराबतर गांव में हुआ फिर से स्कूल शुरू, बच्चे नियमित आएंगे
05-Jul-2024 1:58 PM
हिराबतर गांव में हुआ फिर से स्कूल शुरू, बच्चे नियमित आएंगे

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 5 जुलाई। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर छुरा विकासखण्ड के गांव हीराबतर में अनुविभागीय अधिकारी विशाल महाराणा, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत, तहसीलदार योगेंद्र देवांगन ने पहुंच कर कुछ दिनों से बंद स्कूल को पुन: प्रारंभ कराया गया। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम हिराबतर में प्राथमिक व माध्यमिक शाला एक ही परिसर में संचालित है। वर्तमान में प्राथमिक शाला की दर्ज संख्या-71 है। जिसमें दो शिक्षक कार्यरत है दर्ज के मान से एक शिक्षक का पद रिक्त है, माध्यमिक शाला में दर्ज संख्या-38 जिसमें तीन शिक्षक कार्यरत है दर्ज संख्या के मान से शिक्षक पर्याप्त है। शासन के निर्देशानुसार युक्तियुक्तकरण होना है, जिसमें प्राथमिक शाला में एक शिक्षक की प्रतिपूर्ति किया जायेगा। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ईश्वर नेताम को विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत करा दिया गया है। शासन से शिक्षकों की संलग्नीकरण बंद है, जैसे ही युक्तियुक्तकरण शासन से आदेश होगा। दोनों स्कूलों में दर्ज संख्या के मान से शिक्षक की व्यवस्था किया जायेगा। वर्तमान में दोनों स्कूलों को एक साथ संचालित करने के लिए प्रधानपाठक को निर्देश दिये गये है।

शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को जिला शिक्षा अधिकारी ने समझा कर स्कूल की ताला खोलने कहा गया और बच्चों को स्कूल आने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि दोनों संस्था संयुक्त रूप से संचालित कर सरलता से अध्यापन कार्य कराया जा सकता है। अधिकारियों की समझाइश से छात्र हित में गांव वालों ने विद्यालय पूर्व की संचालित करने के लिए सहमत हो गए हैं। सभी बच्चे कल से नियमित स्कूल आयेंगे। अधिकारियों की संयुक्त टीम गांव पहुंचकर पालकों से चर्चा करते हुए बताया कि जैसे ही युक्तियुक्तकरण का आदेश होते ही स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या के आधार पर शिक्षक की व्यवस्था की जायेगीं। जिससे सभी पालकों ने सहमति जाहिर की। शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इन स्कूल के सभी विद्यार्थियों को गणवेश और पाठ्यपुस्तकें प्रदान कर दिया गया है। सभी पालक सहमति दे दिए हैं, स्कूल आज से नियमित रूप से संचालित हो रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news