महासमुन्द

कुपोषण के खिलाफ लड़ाई मात्र सरकारी दिखावा-आप
05-Jul-2024 1:59 PM
कुपोषण के खिलाफ लड़ाई मात्र सरकारी दिखावा-आप

महासमुंद,5 जुलाई। आम आदमी पार्टी महासमुंद ने रेडी टू ईट में हो रही गड़बड़ी को लेकर सरकार पर हमला बोला है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने जारी बयान में कहा है कि महिला बाल विकास विभाग गरीब बच्चों के प्रति भी पूरी तरह संवेदनहीन है। यह स्थिति निर्मित होना इस सरकार के कामकाज के तरीकों व सरकार की गंभीरता का पैमाना प्रदर्शित करता है।

आगे कहा कि यह सरकार गरीब बच्चों के मिलने वाले भोजन पर भी अंकुश लगा कर बैठी है और ये ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023 के अनुसार 125 देशों की सूची में हमारा देश 111वें पायदान पर आ गया है।

जो देश में बढ़ती हुई भूखमरी और कुपोषण की भयावह स्थिति को दर्शाता है। इस मामले में देश के गरीब नागरिकों की स्थिति कितनी दयनीय है। इस बात से  अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारे पडोसी देश जैसे बांग्लादेश 81 पायदान पर,पाकिस्तान 102, नेपाल 69, श्रीलंका 60 पायदान पर है।

               यानी से बाकी देश बहुत अच्छी स्थिति में हैं। हमारा देश 2022 में 107वें पायदान से गिर कर 2023 में 11वें पर पहुंच गए हैं। वहीं जब  हम पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की बात करते हंै तो मतलब साफ है कि सरकार समस्या के समधान में पूरी तरह विफल है। उनके द्वारा  बनाई गई योजना जमीन पर लागू नहीं हो पा रही है। शासन प्रशासन में बैठे नेता व अधिकारी इस पर निगरानी नहीं रखते और न ही इसे जमीन पर  डिलवर्ड करवा पा रहे हंै।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news