महासमुन्द

अनियमितता: बंसुला रोजगार सहायक पद से पृथक
05-Jul-2024 2:25 PM
 अनियमितता: बंसुला रोजगार सहायक पद से पृथक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,5 जुलाई।
जिले के बसना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत बंसुला के रोजगार सहायक की मनरेगा कार्य में अनियमितता की शिकायत की गई थी। जिसकी जांच में सही पाये जाने पर उसे सीईओ ने मनरेगा कार्य से पृथक कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बंसुला के रोजगार सहायक को मनरेगा योजना के कार्यों में मनमानी करते हुए अपने पदीय दायित्वों का उचित निर्वहन नहीं करने, तालाब गहरीकरण में मजदूरों के नाम फर्जी हाजरी भर कर 21 हजार 1 सौ 14 रुपए गबन करने के कारण पद से पृथक कर दिया गया है।

बताया गया है कि रोजगार सहायक पदमा साव के खिलाफ आवेदक धनमोती, सरपंच रजनी जन्मजय साव, पंचगण व ग्रामीणों की शिकायत थी कि मजदूरी के साथ दुव्र्यव्हार करने, मनरेगा कार्यों का दस्तावेज नहीं रखने, मनमानी पूर्वक कार्य करने, लगातार अनुपस्थित रहने, मनरेगा कार्य मेट के भरोसे करवाने तथा तालाब गहरीकरण में कार्य नहीं करने वाले मजदूरों का नाम मस्टर रोल में भर कर शासकीय राशि का दुरूपयोग करने के संबंध में शिकायत की जांच उपरांत शिकायत सही पाया गया। बताया गया है कि तालाब गहरीकरण में कुल 7 मजदूरों का फर्जीनाम से राशि 21114 रुपए गबन करना पाया गया है। पदमा साव रोजगार सहायक को जिला पंचायत महासमुंद के माध्यम से कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसके संबंध में पदमा साव द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया है। जिस पर जिला पंचायत ने जुलाई 2024 में दिये निर्देशानुसार रोजगार सहायक भर्ती नियम की कंडिका 13 अनुसार पदमा साव को सीईओ सनत महादेवा द्वारा 3 जुलाई को तत्काल पद से पृथक करने का आदेश जारी कर तत्काल प्रभावशील किया है।

इसकी सूचना कलेक्टर,जिला पंचायत सीईओ एसडीएम बसना, सचिव बंसुला और ग्राम रोजगार सहायक बंसुला को दे दी गई है। मनरेगा से संबंधित सभी दस्तावेज तत्काला सचिव बंसुला को सौंपने का आदेश भी दिया है। इस संबंध में रोजगार सहायक पद्मा साव ने अपना पक्ष रखते हुये शासन-प्रशासन पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त विभिन्न शिकायत द्वेष के चलते षडय़ंत्र पूर्वक की गई है। जांच दल को प्राप्त शिकायत में मेरे पक्ष को नहीं सुना गया है। उन्होंने मनरेगा आयुक्त रायपुर को पुन: जांच हेतु आवेदन किया था पर अनसुना कर दिया तथा उन्होंने जिला स्तर की टीम से पुन: निष्पक्ष जांच करने की भी बात कही है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news