महासमुन्द

प्राथमिक शाला तेन्दूवाही में तालाबंदी
05-Jul-2024 2:45 PM
प्राथमिक शाला तेन्दूवाही में तालाबंदी

नारेबाजी के ढाई घंटे बाद एक शिक्षक साथ लेकर पहुंचे प्रभारी

महासमुंद, 5 जुलाई। शिक्षा सत्र शुरू होते ही महासमुंद जिले के शासकीय प्राथमिक शाला तेन्दूवाही में पालक व बच्चों ने मिलकर गुरुवार  सुबह दस बजे स्कूल में तालाबंदी कर नारेबाजी की। 

पालक छुन्नू लाल साहू एवं बच्चों ने बताया-स्कूल में पहली से लेकर पांचवीं तक के 51 बच्चे पढ़ाई करते हैं और बच्चों को पढ़ाने के लिए मात्र एक शिक्षक की ही पदस्थापना है। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। हम लोग पिछले तीन सालों से शिक्षक की मांग कर रहे हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए कल स्कूल में तालाबंदी कर दिये हंै। नालाबंदी के ढाई घंटे बाद सहायक ब्लाक शिक्षा प्रभारी गजेन्द्र ध्रुव अपने सहयोगी के साथ मोहकम से एक सहायक शिक्षक लेकर पहुंचे। तब जाकर पालकों ने तालाबंदी समाप्त की।

गौरतलब है कि महासमुंद जिले में कुल 1771 प्राथमिक व मिडिल स्कूल हैं। जिनमें से 286 प्राथमिक व मिडिल स्कूल एक शिक्षक के भरोसे संचालित है। शिक्षा विभाग के आला अधिकारी शिक्षा सत्र शुरु होने से पहले सारी व्यवस्था पूर्ण कर लेने का दावा करते हैं, पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। अतिशेष शिक्षक के नाम पर जो शिक्षक शहर के स्कूलों में व्यवस्था की खातिर जमे हैं, उन्हें कब ऐसे स्कूलों में भेजा जायेगा, जहां शिक्षकों की कमी है, यह समय बताएगा। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news