बेमेतरा

88 हजार से अधिक किसानों में सिर्फ 54 हजार को ही मिली फसल बीमा की राशि
05-Jul-2024 2:49 PM
88 हजार से अधिक किसानों में सिर्फ 54 हजार को ही मिली फसल बीमा की राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 जुलाई।
मौसम की वजह से रबी फसल सीजन में चना, गेहूं व अन्य फसलों के खराब होने की वजह से नुकसान झेल चुके किसानों को चार माह बाद भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा क्लेम की राशि नहीं मिली है। बीमा की राशि नहीं मिलने से परेशान चल रहे किसान बार-बार कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। जिले में 88 हजार से अधिक किसानों में से केवल 54295 किसानों को ही बीमा क्लेम की राशि मिली है।

जानकारी हो कि जिले के किसान रबी फसल सीजन के दौरान दो बार मौसम की मार झेल चुके हैं। फरवरी व मार्च माह में हुए फसल नुकसान के चार माह बाद भी जिले के कई गांवों के किसान पीएम फसल बीमा के तहत क्लेम पाने के लिए कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। ग्राम बिलाई के किसान अंजोरी, गोकूल साहू, एकलहा साहू व सिद्धराम समेत कई किसानों ने एक बार फिर कलेक्टर से क्लेम दिलाने के लिए गुहार लगाई। किसानों ने बताया कि मौसम की वजह से हम लोगों को एक दाना उपज का लाभ नहीं मिल पाया है। पूरी फसल बारिश व ओला गिरने की वजह से चौपट हो चुकी है। सूचना देने के बाद राजस्व कृषि व बीमा कंपनी के जिमेदार फसल देखने के लिए पहुचे जरूर पर आज तक क्लेम की राशि नहीं मिली है। उपसरंपच कृष्णा साहू ने बताया कि किसान बीमा की राशि मिलने पर खरीफ फसल पर खर्च करते पर समय पर बीमा की राशि नहीं मिली।

जिले में अभी भी 40 करोड़ का क्लेम नहीं मिला 
बीमा क्लेम को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बेरला तहसील 7895, बेमेतरा 16691, भिंभोरी 1343, देवकर 4812, नांदघाट 1761, साजा 7973 किसान व थानखहरिया क्षेत्र के 10440 किसान समेत 54295 किसानों को फसल नुकसान के एवज में क्लेम के तौर पर 113 करोड़ 33 लाख रुपए जारी किए गए हैं। जिले के 88192 किसानों को 150 करोड़ का बीमा मिलने की संभावना है । किसानों की संया को देखते हुए जिले के 33897 किसानों को अभी 37 करोड़ से अधिक का क्लेम मिलने का इंतजार है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news