गरियाबंद

बच्चे संस्कारित होंगे तो समाज में अलग पहचान मिलेगी-रामकुमार
05-Jul-2024 2:51 PM
बच्चे संस्कारित होंगे तो समाज में अलग पहचान मिलेगी-रामकुमार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 5 जुलाई। जीवन में संस्कार का बड़ा महत्व है यदि बच्चे संस्कारित होंगे तो समाज में अलग पहचान मिलेगी उक्त बातें गायत्री परिवार के इकाई प्रमुख रामकुमार साहू ने कही। यज्ञकर्ता चंद्रलेखा गुप्ता ने कहा कि पालक अपने बच्चो को अच्छी बाते सिखाए सुबह उठकर अपने से बड़ों को प्रणाम करना, प्रतिदिन स्नान करके अपने इष्ट देव के पास बैठकर पूजन करना इत्यादि।

आज दीप यज्ञ के माध्यम से विभिन्न संस्कार संपन्न हुआ जिसमें सहिसपारा में दो विद्यारंभ सात जन्मदिवस, दमौवापारा में आठ विद्यारंभ, नौ जन्म दिवस संस्कार चंद्रलेखा गुप्ता, ओमिंन साहू द्वारा, सेम्हरतरा में चार बच्चो का जन्मदिन संस्कार हिमांशु साहू पूर्णिमा साहू द्वारा, कुम्ही में पांच बच्चो का विद्यारंभ एवं दो बच्चो का जन्म दिवस संस्कार रामकुमार साहू, अमृत साहू एवं साधु राम साहू के द्वारा संपन्न कराया गया।

विद्यालय के प्रधान पाठक यशवंत साहू, रेवती देशमुख, संजय बांधे, भोलेशंकर सोनी, सुनीता यादव, शिक्षक पुष्पा शुक्ला, उपासना यदु, आशा गोस्वामी, सूरज साहू, शिव कुमार, नरेंद्र देवांगन, रेखा शुक्ला, भारती नामदेव, योगेश्वर ध्रुव, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता बोध बाई, भुखिन बाई, त्रिवेणी ध्रुव, सहित ग्राम वासी माताओं का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news