महासमुन्द

एक पेड़ मां के नाम: सांसद-विधायक ने किया पौधा वितरण
06-Jul-2024 1:54 PM
एक पेड़ मां के नाम:  सांसद-विधायक ने किया पौधा वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,6 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन भी बात कार्यक्रम में देशवासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने के आह्नान के तहत सांसद  रूपकुमारी चौधरी एवं विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा ने कल एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौध वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर सांसद रूपकुमारी चौधरी एवं विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा ने नि:शुल्क पौध वितरण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण से जोडने के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाने की  अपील की। साथ ही सभी स्कूलों छात्रावास, आश्रमों, अस्पतालों एवं आंगनबाडिय़ों में भी अभियान चलाकर वृहद स्तर पर पौधरोपण करने आव्हान किया।

इस दौरान उप वनमंडलाधिकारी अब्दुल वहीद खान एवं परिक्षेत्र अधिकारी श्री करमाकर एवं वन विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने भी एक पेड़ मां के नाम पर पौधरोपण कर जिलेवासियों से पर्यावरण संरक्षण में अपनी जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news