महासमुन्द

आमजनों की समस्याओं को ले कलेक्टर से मिले कांग्रेसी
06-Jul-2024 2:00 PM
आमजनों की समस्याओं को ले कलेक्टर से मिले कांग्रेसी

कहा-रिंग रोड के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव केंद्र शासन को भेजें 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 जुलाई।
कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने महासमुंद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी प्रभात मालिक से समस्याओं का समाधान के लिए सौजन्य भेंट मुलाकात किया। प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष डा. चंद्राकर के नेतृत्व में महासमुंद के विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की। मांग की गई कि नगर में हो रहे दुर्घटनाओं के लिए रिंग रोड के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव केंद्र शासन को भेजें। 

जिला अस्पताल  महासमुंद को मेडिकल कॉलेज का दर्जा प्राप्त होने के पश्चात भी रिफर सेंटर के रूप में कार्य कर रही है। अत: यहां सिटी स्कैन मशीन, डायलिसिस मशीन और बड़ी बीमारियों से संबंधित विभिन्न मशीनों का अभाव है, या मशीनें खराब है, अथवा विशेषज्ञों की कमी है। यहां से मरीज को रायपुर रिफर किया जा रहा है। यहां के सरकारी डॉक्टर अपने निजी निवास में डिस्पेंसरी रखकर इलाज कर रहे हैं। 

कांग्रेसजनों ने कलेक्टर को बताया कि अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा होने के बावजूद भी मरीज को ब्लड उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जबकि महासमुंद के रक्तदान दाताओं द्वारा हमेशा आए दिन रक्तदान किया जाता है। अभी भी अस्पताल के कई पोस्ट खाली हैं जिसे भरे बिना व्यवस्था सुचारू रूप से कार्य नहीं किया जा सकता। बीजेपी पार्टी जिस शराब को बंद करने की बात करके चुनाव लड़ी थी, महासमुंद में शराब माफिया अवैध शराब गली-गली में बेच रहे हैं। अवैध गुटखा का बाजार गर्म है। शहर का विकास रुका हुआ है। हर तरफ दो नंबर काम वालों का  साम्राज्य स्थापित हो गया है। 

ज्ञापन में कहा गया है कि महासमुंद तहसील कार्यालय में आम लोगों का कार्य हो नहीं पा रहा है। नगर निवेश में जनता को घुमाया जा  रहा है। दलालों के मार्फत काम किया जा रहा है। अंत में महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुंद एवं मेडिकल कॉलेज हॉस्टल जाने वाले मचेवा रोड में तालाब सौंदरीकरण एवं विद्युत लगवाने, बेलसोंडा रेलवे फाटक शीघ्र आरंभ करवाने की मांग की गई। 

इस अवसर पर डॉ. रश्मि चंद्राकर जिला अध्यक्ष, खिलावन बघेल पूर्व बोर्ड उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन एवं शहर अध्यक्ष महासमुंद, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुनील शर्मा,संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे, शहर महामंत्री गुरमीत चावला, मीडिया प्रभारी निर्मल जैन, आरिफ  बग्गा, पूर्व पार्षद शकील खान एवं अन्य साथी उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news