महासमुन्द

बिजली कटत हे सांय-सांय, गरीब के बिल आवत हे आंय- बांय-द्वारिकाधीश
06-Jul-2024 2:26 PM
बिजली कटत हे सांय-सांय, गरीब के बिल  आवत हे आंय- बांय-द्वारिकाधीश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 6 जुलाई।
‘बिजली कटत हे सांय-सांय, गरीब के बिल आवत हे आंय- बांय’। उक्त बातें पूर्व संसदीय सचिव व वर्तमान विधायक द्वारिकाधीश यादव ने क्षेत्र में चल रही अघोषित विद्युत कटौती के विरुद्ध बागबाहरा में आयोजित एसडीएम कार्यालय के घेराव एवं धरना प्रदर्शन के दौरान कहीं।

जिले के खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत  बागबाहरा में शुक्रवार को क्षेत्र में चल रही अघोषित विद्युत कटौती सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर विधायक द्वारकाधीश यादव के नेतृत्व में आम नागरिक जन तथा कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता गण बागबाहरा नगर के अशोक होटल चौक से पैदल मार्च करते हुए निकले और झलप चौक होते हुए सुनसुनिया रोड स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उनके द्वारा एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया साथ ही  एसडीएम को छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान एसडीएम कार्यालय के समक्ष ज्ञापन सौंपने के पूर्व विधायक द्वारकाधीश यादव सहित शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर ग्रामीण अध्यक्ष रवि निषाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गणेश शर्मा एवं रामेश्वर चक्रधारी सहित  पैदल मार्च और धरना प्रदर्शन में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विधायक द्वारकाधीश यादव  ने कहा कि यह साय सरकार छत्तीसगढ़ की आम जनता के हक की बिजली अमीर उद्योगपतियों को बेचकर छत्तीसगढ़ की गरीब जनता का हक मार रही है जो कि सरासर अनुचितहै। साथ ही बिजली बिल में बढ़ोतरी करके यह सरकार गरीब किसानों को दोहरा मार रही है जिससे  जनता त्राहि त्राहि कर रही है। 

वहीं बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी इस मामले में पीछे नहीं है जहां वे एक ओर अमीर उद्योगपतियों को दामाद की भांति वीआईपी ट्रीटमेंट दे रहे हैं  वही दूसरी ओर सामान्य जनता के साथ उपेक्षा भरा व्यवहार करके उन्हें प्रताडि़त करने का प्रयास कर रहे है जो कि सरासर अन्याय है। चूंकि गांव में निवास कर रहे सामान्य जन भी छत्तीसगढ़ की जनता है और उनकी भी आवश्यकता उन अमीर उद्योगपतियों के समान ही है इसलिए तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में चल रही है अघोषित कटौती को बंद किया जाए और बिजली बिल में जो वृद्धि है उसमें कमी लाई जानी चाहिए।

दलहन तिलहन की अधिक कीमत की वसूली सरकार का दोहरा चरित्र
 श्री यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार के मामले में कृषि विभाग भी पीछे नहीं रहा है। उनके द्वारा तो क्षेत्र के गरीब किसानों से तिलहन की निर्धारित कीमतों से अधिक राशि वसूली गई है और उनके द्वारा अधिक राशि के विरोध करने पर उन्हें प्रताडि़त भी किया गया है।

इसलिए मेरी मांग है कि निर्धारित कीमतों से अधिक वसूली की गई राशि के मामले में कड़ाई से जांच हो और वह वसूली गई अधिक राशि को  जप्त करते हुए दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही ओलावृष्टि की क्षतिपूर्ति की मुआवजा राशि जो अभी तक किसानों को प्राप्त नहीं है वह तत्काल किसानों को मिलनी चाहिए। 

श्री यादव ने कहा कि यह सरकार जो किसान हितैषी होने का दम भरती है वह किसानों को प्रताडि़त करने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है जहां एक ओर यह सरकार गुणवत्ता बीजों  वितरण करके किसानों के आत्मविश्वास पर कुठाराघात कर रही है वहीं दूसरी ओर डीएपी एवं पोटाश जैसे रासायनिक खाद की कमी करके उन्हें परेशान करने का कोई मौका भी नहीं छोड़ रही है। इसीलिए तत्काल प्रभाव से गुणवत्ताहीन बीजों का वितरण बंद होना चाहिए तथा खराब बी के जांच करके इसकी कार्यवाही होनी चाहिए और रासायनिक करो की कमी भी दूर होनी चाहिए। 

अधूरे आवासों के चलते खुले आसमान के नीचे सोने को जनता मजबूर
इस डबल इंजन की सरकार ने सत्ता में आने के लिए  प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर गरीबों को जो लॉलीपॉप थमाया था वह हाल मे ही हुए पहली बारिश में ही बह गया और आज गरीब खुले आसमान के नीचे अपना जीवन बिताने के लिए मजबूर हो रहा है।  क्योंकि सरकार ने आवास योजना की दूसरी किस्त अभी तक जारी ही नहीं की है जिससे गरीब जनता अपना छत बना पाती।जो छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के साथ बड़ा छलावा है इसलिए मैं मांग करता हूं कि शीघ्र ही आवास योजना की दूसरी किस्त जारी होनी चाहिए। 

विधायक श्री यादव ने स्कूलों में हो रही शिक्षक की कमी को दूर करने का भी मुद्दाउठाया। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष रवि निषाद कोमाखान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष पटेल,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गणेश शर्मा, नवनीत सलूजा देवेश साहू शब्बीर खान, समीम खान, ताम्रध्वज बघेल, मंता यादव, राजकुमार ठाकुर सेतराम बघेल विष्णु महानंद राजेश सोनी दुर्गेश यादव बसंती बघेल बसंता ठाकुर अजय ठाकुर हबे लाल यादव पंकज हरपाल अशोक अग्रवाल उत्तम राणा सेवाराम साहू सतीश गोस्वामी मोहन कुलदीप शाहजान पाशा, देवनाथ साहू चंदूलाल साहू जीवन नायक डीगेश्वर मरकाम हितेश साहू, चंद्रहास साहू मनोहर पटेल राधा दीवान हरि यादव जयंती चंद्राकर हेमसिंह नायक राजू चंद्राकर कांति प्रसाद तिवारी रामेश्वर चक्रधारी केजूराम चक्रधारी प्रदीप यादव तूफान दीवान पोखर महानंद मनोहर ठाकुर खोमेश साहू लेख राम दीवान सेवती ध्रुव, धर्मेंद्र ठाकुर भक्त राम मांझी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन तथा आम नागरिक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस  के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थितरहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news