महासमुन्द

महासमुंद-भदरसी में डायरिया फैला, दो मौतें
06-Jul-2024 3:24 PM
महासमुंद-भदरसी में डायरिया फैला, दो मौतें

एक की उच्च मधुमेह एवं दूसरे की अधिक आयु मौत का कारण-स्वास्थ्य विभाग 

सैम्पल में हैंडपंप का पानी प्रदूषित मिला, टेंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 जुलाई।
महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक मुख्यालय से 8 किमी दूर ग्राम भदरसी में डायरिया के प्रकोप से 2 जुलाई से आज तक 87 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें दो वृद्ध महिलाओं की मौत की खबर है। दोनों की मौत का कारण स्वास्थ्य विभाग डायरिया के उपचार के साथ एक की उच्च मधुमेह एवं दूसरे की अधिक आयु को कारण मान रहा है। 

गांव में इतनी संख्या में डायरिया मरीज मिलने के पीछे की वजह हैंडपंप एवं जल जीवन मिशन के बोर के पानी को माना जा रहा है। पानी का सेम्पल लिया गया और प्रदूषित पाए जाने की रिपोर्ट मिलने पर कल शुक्रवार की शाम से पूरे गांव के पानी पर प्रतिबंध लगाकर टेंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है। 

एसडीएम सृष्टि चंद्राकर ने पानी के सेम्पल परिक्षण की रिपोर्ट में भेजे गए सैम्पल प्रदूषित पाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि ग्राम वासियों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए टेंकर से सप्लाई की तत्कालिक व्यवस्था शुरू कर दी गयी है। उन्होंने स्थिति को सामान्य होने की ओर अग्रसर बताते हुए कहा कि अब पीड़तों की संख्या में कमी आ रही है। स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन इस पर सतत नजर रखे हुए हैं।

तात्कालिक साफ पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। ग्राम भदरसी में स्थिति अब सामान्य होने की ओर अग्रसर है। 
ग्राम भदरसी के पटवारीपारा में प्रदूषित जल के सेवन से उत्पन्न उल्टी-दस्त का मामला 2 जुलाई से प्रकाश में आया है। पहले दिन आए 29 मामलों के बाद से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया था। गांव में विशेष कैंप लगाकर उपचार भी शुरू कर दिया गया था। अधिक गंभीर मामलों को बागबाहरा अस्पताल भेजे जाने की व्यवस्था रखी गयी थी। साथ ही रेण्डम सर्वे के साथ घरों में ही दवाएं वितरण के साथ पानी उबालकर पीने सहित एहतियात की सलाह देना शुरू कर दिया गया था। 

इसके अलावा गांव के दो बोर के पानी सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस क्रम में जल की आपूर्ति 3 जुलाई को 22, 4 को 19 एवं 5 जुलाई को 17 प्रभावित लोग सामने आए। इसमें दो वृद्ध महिलाओं की मौत को छोड़ वर्तमान में 2 लोगों का जिला अस्पताल महासमुंद, 15 भदरसी एवं 6 लोगों का स्थानीय शासकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। इससे अलग गांव के केम्प से अब तक 22 लोगों को यहां बागबाहरा उपचार के लिए भेजा गया था।

जिन दो वृद्ध महिलाओं की इस दौरान डायरिया प्रभावित होने पर मौत होना बताया जा रहा उनमें 3-4 की रात लगभग 77 वर्षीय सगना पति मनबोध यादव को हाई शूगर प्रभावित होने की वजह स्वास्थ्य विभाग मान रहा है। वहीं 4-5 जुलाई की रात रजवन्तिन पति बैसाखू बरिहा 78 वर्ष की मौत ओल्ड में एज होना मान रहा है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news