महासमुन्द

अवैध शराब के तीन मामले, पांच गिरफ्तार
06-Jul-2024 3:29 PM
अवैध शराब के तीन मामले, पांच गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 जुलाई।
अवैध शराब एवं महुआ शराब की बिक्री एवं परिवहन पर महासमुंद पुलिस ने 49.5 लीटर अवैध शराब के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 
पहले प्रकरण में  5 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिलने केबाद 2 व्यक्तियों को मोटर साइकिल में शराब परिवहन करते हुए खट्टी-लभरा मार्ग में घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों ने क्रमश: अपना नाम गोविंदा मानिकपुरी पिटियाझर तथा ओम तांडी वार्ड 23 सुभाष नगर महासमुंद बताया। 

दोनों के कब््जे से 140 पौवा देशी प्लेन, 25.2 लीटर कीमती 12 हजार 600 रुपए, 1 नग मोटर सायकल कीमती 16 हजार रुपए बरामद कर दोनों के खिलाफ धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत् कार्रवाई की गी। 

दूूसरे मामले में ग्राम खैरा संजय गार्डन के पीछे आरोपी जितेंद्र तांडी वार्ड क्रमांक 23 पंजाबी पारा महासमुंद एवं रोशन मांझी छिपिया पारा महासमुंद के कब्जे से कुल 85 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 15 हजार 300 रुपए, एक नग मोटरसाइकल कीमती 25 हजार रुपए मिला। दोनों के विरुध्द थाना महासमुंद में अपराध धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत् कार्रवाई की गई। 

तीसरे प्रकरण में पांच जुलाई को खैरा चौक महासमुंद में अजय जगत  सुभाष नगर महासमुंद के कब्जे से कुल 50 नग पौवा देशी प्लेन कीमती 4500 रुपए बरामद हुआ। थाना महासमुंद में अपराध धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत् कार्रवाई की गई। सभी 5 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news