महासमुन्द

यातायात व्यवस्था को ठीक करने बागबाहरा पुलिस ने ली बैठक
06-Jul-2024 3:31 PM
यातायात व्यवस्था को ठीक करने  बागबाहरा पुलिस ने ली बैठक

कारोबारियों, जनप्रतिनिधियों, ट्रक ओनर्स, बैंकर्स व नागरिकों से लिए सुझाव 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 जुलाई।
नगर के बदतर एवं जानलेवा ट्रैफि क व्यवस्था को ठीक करने बागबाहरा पुलिस एक्शन मूड में है। बीती शाम व्यवसायियों, जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों, ट्रक ओनर्स, बैंकर्स व नागरिकों की बैठक बुलाकर ट्रैफिक नियंत्रण पर मिले सुझाव व चर्चा उपरांत उसे अविलम्ब कार्रवाई में तब्दील करने का आश्वासन दिया है। 

इस दौरान निर्णय लिया गया है कि दुकानों के सामने रखे सामान बोर्ड हटाने, रात एवं दिन में सडक़ किनारे बेवजह खड़े होने वाले वाहनों, बैंकों के सामने खड़े रखने वाले वाहनों पर कड़ाई, खासकर तेज रफ्तार चलने वाले ट्रेक्टर्स, बाइकर्स के अलावा अन्य छोटे-बड़े वाहनों पर कड़ाई से नियंत्रण, स्कूलों के सामने ट्रैफिक नियंत्रण, मोडिफाईड बाइकर्स, फटाका बाइकर्स आदि पर विशेष कार्रवाई होगी। 

थाना प्रभारी बागबाहरा प्रवीण कुमार चौहान की उपस्थिति में उपस्थितजनों ने ट्रैफिक की बढ़ती समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए उसके नियंत्रण व सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। 

बैठक में चर्चा व सुझावोपरांत जो बातें ट्रैफिक को जनहित में नियंत्रित व सुगम बनाये जाने हेतु अमल करने की बातें सामने आयी, उनमें एनएच के दोनों ओर स्थित दुकानों के सामने सामान रख मेन रोड को संकरा करने से रोकने, सामानों के अलावा भवन निर्माण सामाग्री सडक़ से नपा के सहयोग से हटाकर यातायात के लिये मुक्त करने, सडक़ के किनारे व दुकानों, मकानों के के सामने रात हो या दिन खड़े होने वाले ट्रकों सहित सभी प्रकार के वाहनों पर कड़ी कार्रवाई प्रमुख है। 

बैठक में कहा गया कि एनएच पर स्थित बैंकों के सामने नित्य प्रति खड़ी होने वाली सैकड़ों मोटर सायकलों के कारण आवागमन को व्यापक रूप से प्रभावित होती है। इसके लिये को आपरेटिव्ह बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ  बड़ौदा, ग्रामीण बैंक,पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ  इंडिया, इसास आदि बैंक एवं बस स्टैंड इसके लिये भी आवश्यक कड़े कदम उठाने जैसी बातें हुईं। 

पुलिस ने तेज रफ्तार से दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई की बात कही है और कहा है कि  बिना लायसेंस दुपहिया वाहन चालकों, सडक़ों पर तेज रफ्तार बाइक चलाने वाले बाइकर्स, मॉडिफाईड बाइक्स व तेज आवाज वाले बाइकों पर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वहीं लंबी दूरी के ट्रकों सहित सभी प्रकार के वाहनों की गति को नियंत्रित करने का अविलम्ब प्रयास शामिल रहेगा। 

पुलिस ने इस बात का भी आश्वासन दिया कि झलप चौक से लेकर एफसीआई एवं वेयरहाउस रेस्ट हाउस तक ट्रकों की लम्बी कतार एवं गोदामों में प्रवेश व निकलने वाले ट्रकों के लिये समुचित व्यवस्था हेतु एफसीआई वेयर हाउस को पहल करने हेतु ध्यानाकर्षण के अलावा पुलिस व्यवस्था पर विशेष ध्यान देगी। 

बैठक में व्यापारी संघ अध्यक्ष राजकुमार जैन,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, लखबीर सिंह छाबड़ा, सतीश पुजारा, हरमती बग्गा, कृष्ण कुमार, जिग्नेश पुजारा, विकास अग्रवाल, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, अधिकारी, प्रदीश शर्मा, रवि सेन, महेश हरपाल, देवेन्द्र साहू, मयंक शर्मा, ललित सोनी, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, लितेश परमार उपस्थित थे। बैठक में थाना प्रभारी प्रवीण कुमा चौहान के अलावा एएसआई हरी सोना, महासमुंद ट्रेफिक विभाग एएसआई नागेन्द्र कुमार शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news