महासमुन्द

चोरी की तीन बाइक संग 3 आरोपी बंदी
07-Jul-2024 2:41 PM
 चोरी की तीन बाइक संग 3 आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,7 जुलाई।
महासमुंद जिले की बसना थाना पुलिस ने चोरी की मोटर सायकलों समेत 3 चोरों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। उनके कब्जे से 03 नग मोटर सायकल कीमती 1 लाख20 हजार रुपए बरामद किया गया है। बसना क्षेत्र में प्रार्थी ओंकार नाथ यादव ने थाना आकर  रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी मोटर सायकल हिरो होण्डा को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बसना से किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है। 

इसी तरह प्रार्थी बृजराम भास्कर ने भी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी मोटर सायकल हिरो डिलक्स को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के सामने से किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया है। वहीं प्रार्थी धनेश्वर बंजारा ने भी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी मोटर सायकल हिरो डिलक्स को प्रार्थी के बहन दामाद कमलेश बंजारा के घर के बाहर परछी में ग्राम गेर्राभांठा से किसी अज्ञात चोर ने  चोरी कर ली है। तीनों प्रार्थियों की रिपोर्ट पर थाना बसना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

समस्त थाना चौकी क्षेत्र में हो रहे चोरीयों के खिलाफ  कार्रवाई करते हुए सघन चेकिंग अभियान जारी था कि मुकबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति थाना बसना क्षेत्र में पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल की बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना बसना पुलिस ने उक्त संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा। उसके कब्जे से 01 नग मोटर सायकल बरामद किया गया। पूछताछ करने पर अपने और दो अन्य साथियों संग और भी अन्य जगहों से वाहन चोरी की बात कही। 

उक्त तीनों घटना को आरोपी गौतम पात्रे उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं 04 बसना, आशीष डडसेना उम्र 25 साल साकिन वार्ड नं 13 बसना, पुरूषोत्तम अग्रवाल उम्र 20 साल साकिन वार्ड नं 14 बसना ने चोरी करना स्वीकार किया। चोरी गई तीनों मोटर सायकल को थाना बसना पुलिस ने बरामद कर थाना बसना में अपराध धारा के तहत् कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news