महासमुन्द

जुलाई में वैवाहिक मुहूर्त, बाजार में चहल पहल
07-Jul-2024 2:47 PM
जुलाई में वैवाहिक मुहूर्त, बाजार में चहल पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,7जुलाई।
देवशयनी एकादशी के बाद से वैवाहिक मुहूतों पर लगा विराम अब खत्म हुआ है। जुलाई माह शुरू होते ही लोगों के बीच हर्ष का माहौल व्याप्त है। नगर पंडित पंकज तिवारी के मुताबिक माह जुलाई में 9, 10, 11, 12, 13, 15 तारीख को शुभ वैवाहिक मुहूर्त हैं। जिसके चलते बाजार में सामान्य दिनों की अपेक्षा इन दिनों चहल-पहल बढ़ गई है। लोग वैवाहिक आयोजन से संबंधित खरीददारी करने बाजार पहुंच रहे हैं। साथ ही वैवाहिक आयोजनों से संबंधित व्यवसायियों को भी व्यवसाय बढऩे की संभावना है। बाजार में कपड़ा, ज्वेलरी, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित अन्य दुकानों में बेहतर ग्राहकी देखी जा रही है। जिनके यहां मांगलिक आयोजन होना है। उन्होंने पूर्व से ही सार्वजनिक भवन आरक्षित करा लिए हैं। इसके साथ ही व्यापक तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस माह बड़ी संख्या में वैवाहिक आयोजन होने की संभावना है। 

गौरतलब है कि देवशयनी एकादशी के बाद भगवान श्री हरी 4 माह की योग निद्रा में चले जाएंगे। जुलाई माह का मुहूर्त महज 15 जुलाई तक रहेगा। बाद आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष की 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। देवशयनी एकादशी में भगवान श्री विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं। इन चार माह में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होता।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news