महासमुन्द

महासमुंद के 22 कॉलेजों में 4900 सीटें
07-Jul-2024 3:27 PM
 महासमुंद के 22 कॉलेजों में 4900 सीटें

ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद 26 जून को पहली मेरिट सूची जारी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 जुलाई।
महासमुंद जिले के कॉलेजों में इस बार कुल मिलाकर 4900 सीटें है जो 12 वीं उत्तीर्ण कर निकले विद्यार्थियों के मुकाबले लगभग आधी ही है। ऐसे में अब 12 वीं पास कर निकले विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश के लिए मारामारी करना पड़ सकता है। जानकारी अनुसार इस बार 12 वीं बोर्ड परीक्षा में अलग-अलग संकाय में 9 हजार 476 विद्यार्थी पास हुए हैं। जिले में 14 सरकारी और 8 निजी कॉलेज कुल 22 महाविद्यालय हैं। इन कालेजों में कुल 4 हजार 900 ही सीटें हैं। यानि 4 हजार 576 विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश नहीं मिल पाएगा।

कहा जा रहा है कि ऐसे में इन विद्यार्थियों को प्राइवेट परीक्षा देनी होगी या अन्य जिले के कॉलेजों में प्रवेश लेना होगा। हालांकि इनमें से कुछ ऐसे विद्यार्थियों की संख्या भी है, जो तकनीकी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेंगे। पं.रविशंकर विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के 22 महाविद्यालयों में 4 हजार 900 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है। महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन जमा करने के बाद 26 जून को पहली मेरिट सूची जारी की गई। बाद दूसरी सूची जारी होगी। 

इसके बाद भी अगर सीटें खाली रहती है तो तीसरी सूची जारी होगी। फिलहाल प्रथम चरण में जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट सूची में हैं, वे महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने में जुटे हैं। मिली जानकारी के  अनुसार महाविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए विश्वविद्यालय ने स्नातक कक्षाओं के प्रथम वर्ष में प्रवेश आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला था। उसके बाद विद्यार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म जमा किया। फिर विश्वविद्यालय के निर्देश के अनुसार 26 जून को पहली सूची जारी की गई। 

अब पहले चरण के तहत विद्यार्थी 8 जुलाई तक प्रवेश ले सकते हैं। उसके बाद दूसरे चरण की मेरिट सूची 9 जुलाई को जारी की जाएगी। जिसके बाद 18 जुलाई तक प्रवेश हो सकेगा। दूसरे चरण में भी सीटें रिक्त होने पर तीसरे चरण के लिए मेरिट सूची 18 जुलाई को जारी की जाएगी। इस सूची में चयनित विद्यार्थी 31 जुलाई तक प्रवेश ले सकेंगे।

विभागीय जानकारी अनुसार इस शिक्षा सत्र में अब कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ाई की सुविधाएं मिलेगी। इससे न केवल पढ़ाई आसान होगी, बल्कि विद्यार्थियों को पढ़ाई में मदद भी मिल सकेगी। साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत अब विद्यार्थी साल में दो बार परीक्षा दे सकेंगे। जानकारी के अनुसार वल्लभाचार्य कॉलेज में सबसे ज्यादा बीए में 440 सीटों के लिए 1097 आवेदन मिले हैं। इसी तरह बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 160 पर अब तक 212 आवेदन मिले हैं। वहीं कला संकाय में विद्यार्थियों में होड़ मची हुई है। डीसीए में 100 सीट में प्रवेश के लिए अब तक केवल 56 आवेदन आया है। इस सत्र से कॉलेज में नई शिक्षा नीति में बदलाव हुआ है। अब कालेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी को प्रथम वर्ष में नहीं फस्र्ट सेमेस्टर में प्रवेश लेना होगा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news