महासमुन्द

बसना के सहकारी बैंकों ने लक्ष्य का 64 फीसदी किसान क्रेडिट कार्ड ऋण बांटे
07-Jul-2024 3:30 PM
बसना के सहकारी बैंकों ने लक्ष्य का 64 फीसदी किसान क्रेडिट कार्ड ऋण बांटे

सबसे कम गौरटेक, सबसे अधिक बड़ेटेमरी समिति में 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,7 जुलाई।
खरीफ वर्ष 2024-25 में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज दर में दी जाने वाली किसान क्रेडिट कार्ड ऋण का वितरण 01 अप्रैल से किया जा रहा है। जिले के सहकारी बैंक शाखा बसना अंतर्गत 15 सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उनकी जमीन के रकबे के आधार पर ब्याज मुक्त ऋण किसान क्रेडिट कार्ड में 60 प्रतिशत रुपए नगद और 40 प्रतिशत रुपए की सामग्री बीज, खाद एवं वर्मी कंपोस्ट खाद देने का कार्य जारी है।

शाखा प्रबंधक पीआर डड़सेना ने बताया कि इस वर्ष किसानों को प्रति हेक्टेयर ऋण में बढ़ोतरी की गई है। पिछले वर्ष प्रति हेक्टेयर रकबे के हिसाब से किसानों को असिंचित भूमि पर 44 हजार रुपए जबकि सिंचित भूमि पर 58 हजार रुपए की दर से ऋण दिया गया था। जबकि इस खरीफ सीजन किसानों को प्रति हेक्टेयर असिंचित भूमि पर 45 हजार रुपए और सिंचित भूमि पर 60 हजार रुपए की दर से 28 करोड़ 20 लाख रुपए नगद और 18 करोड़ 80 लाख रुपए की सामग्री कुल 47 करोड़ रुपए देने का लक्ष्य है। जिसमें 15 सहकारी समितियों में 2000 नये किसान और 1000 अऋणी से ऋणी किसान सदस्य बनाने का लक्ष्य हैं। 

बीते एक अप्रैल से अभी तक 25 करोड़ 02 लाख 84 हजार रुपए नगद और 03 करोड़ 75 लाख 26 हजार रुपए का खाद, 01 करोड़ 27 लाख 27 रुपए का बीज, 10 लाख 69 हजार रुपए के वर्मी खाद कुल 30 करोड़ 16 लाख 06 हजार रुपए का 6219 किसानों को ऋण दिया जा चुका है। जिसमें इस वर्ष 358 नवीन व 79 अऋणी से ऋणी किसान को ऋण दिया जा चुका है। जिसमें लक्ष्य का 64.17 प्रतिशत ऋण वितरण किया जा चुका है। इसमें सबसे ज्यादा गौरटेक सहकारी समिति द्वारा कुल 2 करोड़ 56 लाख 76 हजार रुपए और सबसे कम बड़े टेमरी सहकारी समिति द्वारा 1 करोड़ 41 लाख 14 हजार रुपये ऋण वितरण किया गया है।  प्रबंधक श्री डड़सेना ने किसानों से कहा है कि ग्रामीण सेवा सहकारी समिति अंकोरी, कुरुचुण्डी, खरोरा, गढफ़ुलझर, गौरटेक, चिमरकेल, धुमाभांठा, मांठा, पौसरा, बड़े टेमरी, बड़े डाभा, बसना, बिछियां,भूकेल, रसोड़ा और सिंघनपुर सभी 15 सहकारी समितियों में यूरिया, डीएपी सहित अन्य खाद सहकारी समितियों में पर्याप्त उपलब्ध है। 

शाखा प्रबंधक पीआर डडसेना और पर्यवेक्षकों द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सहकारी समितियों का दौरा कर किसानों को अविलंब ऋण मिल सके, इसके लिए दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है। इसके अलावा जनपद पंचायत सीईओ सनत महादेवा के निर्देश पर 15 सहकारी समिति अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों में किसान क्रेडिङ कार्ड ऋण हेतु सचिव और पंचायतों के माध्यम से मुनादी कराया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news