रायपुर

सर्प संरक्षण पर कार्यशाला
07-Jul-2024 4:29 PM
सर्प संरक्षण पर कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 जुलाई।
  जंगल सफारी नवा रायपुर  में साँपों के संरक्षण पर  कार्यशाला का आयोजन किया गया।  इसमें सर्प विशेषज्ञ डॉ स्वामी और आदर्श श्रेष्ठ  के द्वारा स्नेक कंसर्वेशन, सर्पविष, जहरीले साँपो को पहचानना , साँप का संरक्षण क्यों आवश्यक है और सावधानी पूर्वक सांप रेस्क्यू  आदि पर बारीकी और विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।  कार्यशाला में प्रतिभागियों की शंका और प्रश्नों का समाधान भी किया । इस अवसर पर जंगल सफारी के युवान वालंटियर्स श अनुपम यादव, पल्लवी , नरेंद्र , गाइडस,और  स्टॉफ उपस्थित रहे।  जंगल सफारी के संचालक धम्मशील गणवीर ने  कहा जंगल सफारी प्रबंधन द्वारा लगातार आम नागरिकों और स्कूली विद्यार्थियों को  जंगल सफारी में प्रकृति और वन्यजीवों के संरक्षण  कार्य में जोडऩे के लिए  के  अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी साथ  मिलकर  पर्यावरण शिक्षा के मोड्यूल  तैयार किए गए है । 

इससे स्कूली विद्यार्थियों को प्रकृति और पर्यावरण के साथ जुडऩे का अवसर मिलेगा साथ ही भविष्य में यह विद्यार्थी प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण में अपना योगदान दे सकेंगे । 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news