रायपुर

कहीं भी कचरा-गंदगी नहीं दिखनी चाहिए...
26-Jul-2024 10:18 PM
कहीं भी कचरा-गंदगी नहीं दिखनी चाहिए...

रायपुर, 26 जुलाई। राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 24 के  तहत अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने शुक्रवार को निगम स्वास्थ्य अधिकारी एवं एनयूएलएम प्रभारी अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, एनयूएलएम की मिशन मैनेजरों, स्वच्छता दीदीयों की बैठक ली।

 इसमें सभी को समन्वय के साथ राजधानी शहर क्षेत्र में कही पर भी मुक्कड़ कचरा, गंदगी की सफाई करने कहा।  इसके लिए स्वास्थ्य  कर्मचारियों सहित स्वच्छता दीदीयों की जवाबदेही तय कर सतत मॉनिटरिंग की जाये।

अपर आयुक्त ने स्वच्छता दीदीयों को घरों व दुकानों का सूखा व गीला कचरा पृथक -पृथक डस्टबीन में रखकर प्रतिदिन नियमित सफाई मित्र को देने प्रोत्साहित करने कहा है । साथ ही नागरिको को जलजनित एवं मच्छरजनित रोगो के लक्षणों, निदान की जानकारी देकर इसके प्रति जागरूक बनाने कहा है। नागरिको के मध्य घरों , दुकानों एवं आस पास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाये रखने एवं मानसून के दौरान स्वस्थ रहने गरम सुपाच्य खाद्य सामग्रियां ग्रहण करने एवं बुखार आने पर समीप के शासकीय अस्पताल में जाकर शासकीय चिकित्सक से संपर्क कर चिकित्सा करवाकर तत्काल स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की जानकारी देकर मोहल्लो एवं बस्तियों में महिलाओं को जागरूक बनाने कहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news