रायपुर

पांच को आईपीएस अवार्ड के लिए भी डीपीसी
01-Aug-2024 3:28 PM
पांच को आईपीएस अवार्ड  के लिए भी डीपीसी

तीन अफसर होंगे आईपीएस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 अगस्त।
पांच अगस्त को दिल्ली में दो विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी)  की बैठके होंगी। इसमें राप्रसे से आईएएस और रापुसे से आईपीएएस पद पर  राज्य सेवा के वरिष्ठ अफसर पदोन्नत किए जाएंगे। 

मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस  वर्ष 22 और 23 की सेलेक्ट लिस्ट के लिए डीपीसी होनी है। इसमें 22 के लिए तो तय मानी जा रही है, जबकि 23 को लेकर कुछ संशय है। सूत्रों ने बताया कि इन पदों के लिए रापुसे 1998 बैच के प्रफुल्ल ठाकुर, राजेंद्र प्रसाद भैया ,और 99 बैच के लिए होने पर विजय पांडे दावेदार हैं। हालांकि 99 बैच में एक भी अफसर नहीं हैं इस वजह से 2000 बैच के वरिष्ठ अफसर विजय पांडे का नाम शामिल किया जा सकता है। इन्हें 23 के लिए अवार्ड होगा। 

सूत्रों का कहना है  कि ये तीनों ही ,दो दिगर सेवाओं के अफसरों वाय पी सिंह,धर्मेन्द्र सिंह के संविलियन की वजह  आईपीएस अवार्ड के लिए दो वर्ष पिछड़ गए हैं। हालांकि राज्य पुलिस सेवा अधिकारी संघ ने इनके संविलियन का काफी विरोध किया था। किंतु तत्कालीन सरकार और पीएचक्यू के आला अफसरों के साथ न दिए जाने की वजह से छत्तीसगढ़ मूल के अफसरों को नुकसान उठाना पड़ा । पिछडऩे का यह सिलसिला आने वर्षों में देखने को मिलता रहेगा। बहरहाल पांच की डीपीसी में डीजी अशोक जुनेजा, गृह सचिव, यूपीएससी प्रतिनिधि शामिल होंगे । उसी दिन आईएएस अवार्ड के लिए भी समिति की बैठक होगी। इसमें बीते 4 वर्षों में रिक्त पदों पर पदोन्नति की जाएगी। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक अफसर रिटायर हो चुके हैं। इनकी रिक्तयों पर आशुतोष पाण्डेय, रेणुका श्रीवास्तव, हिना अनिमेश नेताम के बैच वाले राप्रसे अफसरों को पदोन्नति मिल सकती है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news