रायपुर

साव पहुंचे शहीद भरत साहू के घर, परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस
01-Aug-2024 4:45 PM
साव पहुंचे शहीद भरत साहू के घर, परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 अगस्त।
उप मुख्यमंत्री  अरुण साव बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में शहीद भरत साहू के रायपुर में लक्ष्मी नगर, मोवा स्थित घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। रायपुर ग्रामीण के विधायक  मोतीलाल साहू और साहू समाज के अनेक पदाधिकारी भी इस दौरान उनके साथ थे।

श्री साव ने परिजनों से कहा कि श्री भरत साहू ने देश की खातिर अपना बलिदान दिया है। आपको उन पर गर्व करना चाहिए। सरकार तत्परता से परिवार की पूरी मदद करेगी। उन्होंने निगम के आयुक्त से कैबिनेट के निर्णय अनुसार जल्दी ही मोवा चौक पर शहीद भरत साहू की मूर्ति स्थापित करने के निर्देश दिए।

श्री साव शहीद जवान की दोनों बेटियों से भी मिले और बात की। उनकी छह साल की बड़ी बेटी पिता की तरह देश सेवा करने भारतीय पुलिस सेवा में जाना चाहती है। वहीं पहली कक्षा में पढऩे वाली छोटी बेटी ने आर्मी ज्वाइन करने की बात कही।  शहीद के पिता  रामा साहू ने कहा कि मेरा बेटा शुरू से बस्तर में तैनात था। उनकी याद हमेशा आएगी, वह अमर हो गया। पूरे परिवार को उन पर गर्व है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news