रायपुर

मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर कलम के सिपाही गूंज उठा रंग मंच
01-Aug-2024 4:47 PM
मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर कलम के सिपाही गूंज उठा रंग मंच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 अगस्त।
राजीव गांधी राष्ट्रीय भूमि जल प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान ने केन्द्रीय कार्यालयों के साथ मुंशी प्रेमचंद्र की जयंती का आयोजन किया । कार्यक्रम मे 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए निधीष  वर्मा, क्षेत्रीय निदेशक राभा ने कहा की प्रेमचंद हिन्दी इतिहास के सर्वोत्तम उपन्यासकारों मे रहें हैं, उनकी लेखनी से हिन्दी भाषा की दशा तो बदली ही है साथी नई दिशा भी मिली है। अर्पित तिवारी, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र रायपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने बताया की प्रेमचंद की जीवनी से हमें द्रढ़ विश्वास, जूनन व कभी हार न मानने वाली मनोदृष्टि सीखने के लिए मिलती है। 

संस्थान के वैज्ञानिक  सूरज कुमार, शुभम यादव, नवनीत बारीक, शुबजीत रॉय, प्रेरणा डे व मोनिका बुमराडे द्वारा प्रेमचंद के बहुप्रचलित कहानी ‘मंत्र’ पर भावपूर्ण नाट्य मंचन किया। 
युवा वैज्ञानिक, हिमांशु ने कहा की समाज मे व्याप्त धार्मिक कुरीतियों एवं आडंबरों पर प्रेमचंद ने अपनी लेखनी के माध्यम  से दृढ़ता  व निस्वार्थ भाव से प्रहार किया है। सूरज ने हरिशंकर परसाई के प्रेमचंद के जीवन पर आधारित निबंध ‘प्रेमचंद के फटे जूते’ पर एकल मंचन किया। उन्होंने नाटकीय मंचन से प्रेमचंद के व्यक्तित्व को सादगी के साथ उनके जीवन की अंतर्भेदी सामाजिक दृष्टि का विवेचन किया साथी ही आज के दिखावे की प्रवत्ति एवं अवसरवादिता पर व्यंग्यात्मक मंचन किया।
गोपाल प्रसाद, राजभाषा अधिकारी ने प्रतिभागियों को प्रेमचंद के जीवन पर प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता करवाई। उन्होंने  शालिनी तिवारी के साथ कार्यक्रम का संचालन  किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news