महासमुन्द

बेलमुंडी में डायरिया के 5 और मरीजों की पहचान
27-Aug-2024 4:35 PM
बेलमुंडी में डायरिया के 5 और मरीजों की पहचान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 अगस्त।
सरायपाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेलमुंडी में अभी भी डायरिया का कहर अभी भी जारी है। गांव में उल्टी दस्त के मरीज अभी भी मिल रहे हैं। सोमवार को कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी। स्वयं सीएमएचओ गांव भी पहुंचे। उन्होंने गांव की स्थिति देखी। साथ ही लोगों को स्वच्छ जल पीने के लिए कहा। ताकि बीमारी न फैल सके।

इसके बाद सीएमएचओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली पहुंचे। यहां भर्ती 15 मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। साथ ही बीएमओ वीएके कोसरिया को बेहतर इलाज करने के निर्देश भी दिए। साथ ही गांव में होने वाली जांच की रिपोर्ट हर दिन देने भेजने कहा। सीएमएचओ ने बताया कि गांव में कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कर दिया गया है।

सोमवार को 5 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें सभी में डायरिया के लक्षण पाए गए। उन्होंने बताया कि शिविर के साथ ही स्वास्थ्य टीम के द्वारा घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। उल्टी दस्त की शिकायत मिलने पर उसे दवाई दी जा रही है। जिनकी स्वास्थ्य ज्यादा खराब है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भेजने कहा गया है। यहां डॉक्टरों की विशेष निगरानी में देखरेख व इलाज किया जाएगा। अभी फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। 

खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 24 अगस्त से अब तक 25 लोग उल्टी-दस्त से प्रभावित हुए हैं। जिनमें से 11 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 9 मरीज का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में और 5 मरीज ओम हॉस्पिटल में उपचारात हैं। विभाग द्वारा स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रभावित मरीजों को ओआरएस और जिंक दवा वितरित की। साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा और दूषित पानी पीने से होने वाले नुकसान को बताया है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news