रायपुर

कामकाजी महिलाओं का हास्टल बना गोदाम
30-Aug-2024 4:51 PM
कामकाजी महिलाओं का हास्टल बना गोदाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अगस्त।
  जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित कामकाजी महिलाओं के एक मात्र वसति गृह पंचवटी पर ताला लग चुका है। अब यह भवन चुनाव सामग्री के गोडाउन के रूप में इस्तेमाल हो रहा है । और कामकाजी महिलाएं किराए के  महंगे मकानों में रहकर नौकरी करने मजबूर हैं।

यह पंचवटी, अविभाज्य मप्र काल में बना और जिला महिला बाल विकास विभाग  सफलता से संचालित होता रहा। यहां रहने वाली महिलाओं के लिए किचन, सुरक्षा गार्ड जैसी तमाम व्यवस्था की जाती रहीं। और यह कब बंद कर दिया गया स्पष्ट नहीं है । ऐसा बताया जा रहा है कि कलेक्टोरेट परिसर में आक्सीजोन निर्माण के दौरान इसे खाली करा कर बंद कर दिया गया । और जिला निर्वाचन शाखा को चुनाव सामग्री रखने के लिए गोदाम के रूप में दे दिया गया। 

यह पंचवटी राजधानी में कामकाजी महिलाओं खासकर शासकीय सेवारत महिलाओं के लिए रियायती किराए पर  माकूल व्यवस्था थी। इसके बंद होने के बाद से कोई दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था अब तक नहीं की जा सकी है। बताया गया कि माना बस्ती में नया भवन बनाया गया है जहां महिलाएं रहतीं हैं लेकिन माना पुलिस,और अन्य माध्यमों से जानकारी लेने पर ऐसी किसी हास्टल या भवन होने से इंकार किया गया । हमने महिला बाल विकास विभाग की डीपीओ से फोन पर संपर्क किया लेकिन कई कॉल के बाद भी उनका फोन नो रिप्लाई मोड में ही रहा।

यह भी बताया गया कि पहले भाजपा और फिर कांग्रेस की पिछली सरकार ने राजधानी में कामकाजी महिलाओं के लिए दो सौ सीटर आवासीय हास्टल निर्माण का प्रस्ताव दिया था लेकिन अब तक वह  कागजों से नहीं निकला है। 
और महिलाएं राजधानी में महंगे मकानों में किराए पर रहने मजबूर हैं। इन महिलाओं को, पेंशनबाड़ा इलाके में बने ट्रांजिट हास्टल में भी आवासीय सुविधा नहीं मिलती। 

ऐसा किया जा सकता है
नए भवन के निर्माण या नई व्यवस्था तक सरकार व जिला प्रशासन एक वैकल्पिक व्यवस्था कर महिलाओं को आवासीय सुविधा दे सकता है । कलेक्टोरेट से लगे मल्टी लेवल पार्किंग के रिक्त विशाल उपरी मंजिल पर हास्टल बना सकता है । इसी भवन के एक फ्लोर  पर अभी काल सेंटर और इन्यूबेशन सेंटर चलाए जा रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news