रायपुर

साय सरकार का दूसरा बजट 5 सितंबर से बनने लगेगा
31-Aug-2024 4:57 PM
साय सरकार का दूसरा बजट  5 सितंबर से बनने लगेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 अगस्त। 
वित्त विभाग ने साय सरकार के दूसरे बजट की तैयारी शुरू कर दी है। उप सचिव राजशेखर शर्मा ने सभी एसीएस,पीएस और सचिवों को आज पत्र जारी कर बजट कार्यक्रम की सूचना दे दी है। बजट बनाने की शुरूआत 5 सितंबर से शुरू होकर 21 जनवरी तक चलेगा । बजट प्रस्ताव पर विभागाध्यक्ष स्तरीय चर्चा 18नवंबर से 6दिसंबर,सचिवों के साथ चर्चा 16-27 दिसंबर और मंत्रिस्तरीय चर्चा 13-21 जनवरी तक प्रस्तावित कि गई है। 

जनवरी में बजट फाइनल कर लिया जाएगा। इसके बाद बजट भाषण की तैयारी शुरू हो जाएगी। वित्त विभाग की तरफ से जारी बजट कार्यक्रम में बताया गया है कि आदिवासी क्षेत्र उपयोजना तथा अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना के बजट प्रस्ताव आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के वित्तीय सलाहकार प्रकोष्ठ को भेजे जावें।

इसके साथ ही विभागों को निर्देश दिया गया है कि नवीन व्यय के प्रस्तावों को सूक्ष्म परीक्षित के रूप में शामिल करायें। वर्ष 2025-26 के बजट में अपरीक्षित व्यय के नवीन मदो के स्थान पर परीक्षित मद के रूप में प्रस्तावों को वरीयता दी जायेगी। अपरीक्षित नवीन मद के प्रस्ताव केवल मंत्री-स्तरीय चर्चा में ही विचार किये जायेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की मांग संख्याओं के अंतर्गत संचालित योजनाओं का समेकित बजट प्रस्ताव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संबंधित विभागों से चर्चा कर तैयार किया जाकर वित्त विभाग को उपरोक्तानुसार समय सीमा में प्रस्तुत किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news