रायपुर

आंध्रप्रदेश ले जाने 53 हजार मे सौदा किया, सवा चार लाख का राईस ब्रान लेकर ट्रक चालक फरार
30-Aug-2024 6:02 PM
आंध्रप्रदेश ले जाने 53 हजार मे सौदा किया, सवा चार लाख का राईस ब्रान लेकर ट्रक चालक फरार

फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर ट्रांसपोटर्स को झांसे में लिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अगस्त। तिल्दानेवरा इलाके में पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। ट्रक ड्राइवर ने फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चैतन्य सलवेक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 4.12 लाख का राईस ब्राण्ड आयल और पशुआहार लोड़ करा गाड़ी लेकर फरार हो गया। कम्पनी के एकाउंटेंट, शत्रुघन लाल गुप्ता ने इसकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक कंपनी से डी-ऑइल राईस ब्रान आयल,पशु आहार को आंध्र प्रदेश के महेश्वरीपुरम में भेजने के लिए रांवाभाठा के ट्रांसपोर्टर सुरेन्द्र कुमार देवांगन के माध्यम से ट्रक एपी 37 टीएफ 3939 चालक आईवी शिवाकुमार से सम्पर्क हुआ था। आंध्रप्रदेश माल ले जाने के लिए भाड़ा 53 हजार तय कर 9 अगस्त को गाड़ी लेकर राईसब्रान कम्पनी बहेसर आया था। उक्त वाहन में कंपनी से डी आईल राईस ब्रान 482 बैग वजन 24990 एम.टी. कीमत 412335 को लोड कराकर दुसरे दिन सुबह 8.00 बजे सागीराजू नागामणी महेश्वरीपुरम आंध्र प्रदेश के लिए रवाना किया गया था। जो वाहन गंतव्य तक नहीं पहुंचा। 13 को सागीराजू नागामणी महेश्वरीपुरम आंध्र प्रदेश से फोन कर बताया कि माल अभी तक उसके कंपनी में नही पहुंचा है। तब ट्रांसपोटर्स से सम्पर्क किया गया। तो जानकारी हुई कि ट्रक एपी 37 टीएफ 3939 का चालक फर्जी नंबर प्लेट लगाकर माल को लोड किया और उसे गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचाया। चालक के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर उसका फोन बंद था।

पूछताछ करने पर पता चला कि ट्रक का असली मालिक आंध्र प्रदेश में है और उसने बताया कि उसने अपना वाहन रायपुर नहीं भेजा। ट्रक चालक ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कंपनी को धोखा देकर माल और 25,000 रुपये की एडवांस राशि का गबन कर लिया। शत्रुहन गुप्ता ने इसकी रिपोर्ट तिल्दानेवरा थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 316-2,318-4 अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। प्रार्थी द्वारा बताए गए मोबाइल नम्बर और गाड़ी नम्बर से आरोपी की पतासाजी कर जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news