रायपुर

आनलाइन क्लासेस में 20 स्कूलों के बच्चे ले रहे नि:शुल्क जेईई एवं नीट की कोचिंग
31-Aug-2024 4:49 PM
आनलाइन क्लासेस में 20 स्कूलों के बच्चे ले रहे नि:शुल्क  जेईई एवं नीट की कोचिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 अगस्त । जिला प्रशासन ने नि:शुल्क ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा शुरू की है। इस ऑनलाइन कोचिंग सेंटर के माध्यम से जेईई एवं नीट की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया जा रहा है और जिले के प्रत्येक ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग का संचालन किया जा रहा है। गणित व जीव विज्ञान संकाय में अध्ययनरत सरकारी व गैर सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क आनलाइन कोचिंग की सुविधा शुरू की है। इसमें प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन किया गया है। टू वे कम्यूनिकेशन के लिए विशेषज्ञ शिक्षकों को नियुक्त किया गया है यह शासकीय स्कूल के ही शिक्षक हैं जो अपना नियमित कक्षाओं के बाद यहां बच्चों को प?ा रहे हैं यही नहीं इनमें कुछ अधिकारी और इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी शिक्षक के बतौर शामिल हैं। 

यह कोचिंग कलेक्टोरेट के मल्टीलेवल पार्किंग में स्थित स्टूडियो से संचालित किया जाता है। ब्लॉकों के विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राएं जुडक़र ऑनलाइन कोचिंग सेंटर का लाभ ले रहे है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने इन्हीं शिक्षकों की बैठक ली और कहा कि  इस पहल से न केवल छात्रों की सफलता में वृद्धि होगी, बल्कि पूरे क्षेत्र की शिक्षा प्रणाली में भी सुधार आएगा। 

गौरतलब है कि ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ होने के बाद कलेक्टोरेट स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के स्टूडियो का कलेक्टर ने निरीक्षण किया और ऑनलाइन कोचिंग से जुडक़र छात्रों से फीडबैक लेने के साथ-साथ उनका उत्साहवर्धन भी किया।
साथ ही छात्रों को अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी।

इस  स्टूडियो से विशेषज्ञ शिक्षक ऑनलाइन क्लास से जुडक़र बच्चों को पढ़ाते है। जिले के 20 स्कूलों में  विशेष क्लास की व्यवस्था की गई है। जहां प्रतिदिन शाम 3 बजे से जुड़ते हैं और शाम 5 बजे तक पढ़ाई कराई जाती है। वर्तमान में लगभग 1500 से अधिक बच्चे ऑनलाइन कक्षा से जुडक़र पढ़ाई कर रहे हैं। कलेक्टर सहित जिला स्तरीय अफसर इन बच्चों से स्वयं जाकर मुलाकात करेंगे और मोटिवेट भी करेंगे। 

इनमें  दानी कन्या विद्यालय रायपुर, स्वामी आत्मानंद स्कूल लालपुर, शासकीय उमा विद्यालय मांढर, आत्मानंद स्कूल कूरा,शासकीय उमा विद्यालय चांपाझार चंपारण,शासकीय उमा विद्यालय राखी,कनकी तिल्दा,रायखेडा,आरडी तिवारी विद्यालय आमापारा,आत्मानंद स्कूल माना, बिन्नीबाई सोनकर स्कूल भाठागांव,आत्मानंद स्कूल मोवा,प्रियदर्शनी स्कूल नेवरा,भरत देंवागन स्कूल खरोरा, अरूद्वती देवी विद्यालय आंरग,मातृसदन स्कूल मंदिर हसौद,  आत्मानंद स्कूल समोदा,हरिहर स्कूल गोबरा नवापारा,आत्मानंद स्कूल खोरपा अभनपुर आत्मानंद स्कूल अभनपुर शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news