रायपुर

अंक सूची में त्रुटियों को लेकर माशिमं की प्राचार्यों को हिदायत
30-Aug-2024 4:56 PM
अंक सूची में त्रुटियों को लेकर   माशिमं की प्राचार्यों को हिदायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अगस्त।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने प्रदेश के सभी शासकीय/अशासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों को अंक सूची में त्रुटियों को लेकर हिदायत जारी किया है। 

मंडल सचिव पुष्पा साहू ने सभी प्राचार्यों को  पत्र भेजकर कहा कि मंडल को अंक सूचियों के सुधार के लिए छात्रों द्वारा काफी संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं। त्रुटियों के संबंध में ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरते समय संस्थाओं द्वारा परीक्षार्थी / माता / पिता के नाम व उपनाम एवं जन्मतिथि शाला रिकार्ड से मिलान किए बगैर प्रविष्टि की जा रही है। इसके कारण अंक सूचियों में निम्नानुसार  माता, पिता के नाम का स्थान / कॉलम परिवर्तन, एक-दूसरे छात्र का फोटो परिवर्तन, परीक्षार्थी/माता/पिता के नाम, मध्यनाम एवं उपनाम का स्पेलिंग में त्रुटि व मध्यनाम, उपनाम का छुटना एवं जन्मतिथि में तिथि, माह, वर्ष में त्रुटियों देखी जा रही है। 

और कक्षा 5वीं, 8वीं की अंक सूची एवं दाखिला खारिज पंजी में भी भिन्नता युक्त प्रविष्टियां देखी जा रही है। ये त्रुटियां संस्थाओं द्वारा निचले स्तर के दस्तावेजों का परीक्षण नहीं किये जाने के कारण हो रही है। 
जिसके कारण मण्डल में अंक सूचियां सुधार के लिए बड़ी  अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। जिसके कारण प्रकरणों के निराकरण करने में विलंब हो रहा है। तथा छात्रों एवं पालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तथापि त्रुटियों के संबंध में सावधानी बरतने अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों या ऑपरेटरों को निर्देशित करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news