रायपुर

हाईवा, मारूति वैन चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार, जेल जा चुके थे
31-Aug-2024 4:20 PM
हाईवा, मारूति वैन चोरी करने  वाले 3 गिरफ्तार, जेल जा चुके थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,31 अगस्त। 
भारी भरकम हाईवा और मारूति ईको वैन  चोरी करने वाले 3 युवक  गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनमें से एक पंजाब निवासी है । जो वहां जेल जा चुका था। दोनों वाहनों को तेलीबांधा,माना इलाके से चुराया था ।
 तीनों के विरूद्ध तेलीबांधा और माना थाने में धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया है।

श्याम नगर न्वासी बलबीर सिंह पन्नू ने तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।  कि वह राजपूत कन्सट्रक्शन श्याम नगर मेें मैनेजर  है। और हाईवा, जे0सी0बी0 आदि वाहनों एवं मशीनो का देख-रेख करता है। 21 अगस्त को हाईवा क्रमांक सी जी/04/जे सी/4840 का चालक अजय कुमार यादव काम करके शाम 4 बजे  छोकरा नाला तेलीबांधा स्थित एम.एस. पेट्रोल पंप के पास खडी कर चाबी को श्याम नगर के ऑफिस में छोडकर चला गया। अगले दिन दोपहर 01.30 बजे  अजय कुमार यादव ने वहां   जाकर देखा तो हाईवा नहीं था।इस  रिपोर्ट पर तेलीबांधा  पुलिस  अपराध दर्ज कर पड़ताल शुरू की। इसी दौरान आज जानकारी मिलने पर  एक  आरोपी को धनसूली विधानसभा निवासी तेजेन्दर पाल सिंह  को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ में उसने  2 साथियों  सतनाम सिंह बैस एवं मनीष यदु के साथ मिलकर हाईवा चोरी की स्वीकारी। तेजिंदर की निशानदेही पर दोनों को भी पक?ा गया। पूछताछ में बताया कि  13  अगस्त को 21 ब्लॉक माना स्थित नहर पार से ईको वैन सी जी/04/के यू/5567 को भी चोरी कर पहचान छिपाने नंबर प्लेट बदलकर उपयोग करना बताया गया। यह वैन  संजय ठाकुर की बताई गई है। पन्द्रह लाख के दोनों वाहन जप्त कर लिए गए हैं। सतनाम सिंह बैस पूर्व में भी हाईवा चोरी  आबकारी विभाग रायपुर से अवैध शराब और  तेजेन्दर पाल सिंह पूर्व में पंजाब के जिला मोगा के थाना बाघापुरना से धारा 430, 431 भादवि. के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news