रायपुर

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर झूम उठा मां गोदावरी आनंद वृद्धाश्रम
30-Aug-2024 4:55 PM
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर झूम उठा मां गोदावरी आनंद वृद्धाश्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अगस्त।   एक तरफ जहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव देशभर में धूमधाम के साथ मनाया  गया वहीं, राजधानी रायपुर के सीमांत ग्राम गोमची स्थित मां गोदावरी आंनद वृद्धाश्रम में इस मौके पर बच्चे और बुजुर्गों ने अपनी संगीतमय प्रस्तुतियों से शमां बांध दिया। कृष्ण लीला के बाल स्वरूप से लेकर भजन गायन की ऐसी प्रस्तुती पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं हीरा ग्रुप की एमडी प्रभा बंजरग अग्रवाल भी झूमने लगीं।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में मां गोदावरी आंनद आश्रम के ट्रस्टी चेयरमैन श्रीमति कल्पना योगेश तिवारी ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर मां गोदावरी आंनद आश्रम में सुबह श्रीकृष्ण भगवान की पूजा अर्चना कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हीरा ग्रूप की एमडी श्रीमति प्रभा बंजरग अग्रवाल, कंपनी के डायरेक्टर सिद्धार्थ अग्रवाल, श्रीमती राधिका अग्रवाल सहित गोदावरी आश्रम के सभी बुज़ुर्ग गण व अन्य अतिथि मौजूद रहे।

इस मौके पर हीरा ग्रुप की एमडी प्रभा बंजरग अग्रवाल ने मां आनंद वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा कि बुजुर्गों की सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वृद्धाश्रम में बेहतरीन सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है। ऐसी कोशिशों में आप लोगों को किसी भी तरह की कोई तकलीफ हों तो आप बेझिझक बता सकते हैं। उन्होंने बताया कि वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को जल्द ही और भी साथी मिलने वाले हैं। साथ ही प्रभा बंजरग अग्रवाल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले कलाकार बच्चों और बुजुर्गों की प्रस्तुति की काफी तारीफ की।

वहीं, इस मौके पर उपस्थित योगेश तिवारी  राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व हिन्दू सनातन संगठन एवं भाजपा किसान नेता, ने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए  जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के बीच समय बिताया। इस अवसर पर योगेश तिवारी ने  हिरा ग्रुप, तारा संस्थान और बड़े भैया बजरंग अग्रवाल जी का विशेष उल्लेख किया, जिन्होंने आश्रम के विकास और बुजुर्गों के कल्याण में अतुलनीय योगदान दिया है।

आश्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हिरा ग्रुप की सामाजिक जिम्मेदारी के तहत की गई पहल ने बुजुर्गों के जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही, यह मांग उठाई कि आश्रम के आसपास कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान और सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाए, ताकि यहां रहने वाले बुजुर्ग अपने कौशल को और निखार सकें और अपने जीवन में नए आयाम जोड़ सकें।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम में वृद्धाश्रम में रहने वाले बीस से अधिक बुजुर्गों ने कृष्ण भजन पर सामूहिक प्रस्तुति दी। वहीं धरसींवा के कंप्युटर कोचिंग सेंटर के बच्चों ने अलग-अलग प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया। हीरा ग्रूप के कर्मचारी व अधिकारी के बच्चों ने भी इस मौके पर सांस्कृतिक प्रस्तुती दी। कुछ बाहर से आये कलाकारों ने भी वाद्य यंत्रों के साथ भगवान कृष्ण के गीत गाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news