रायपुर

ठगी को लेकर महिलाएं पहुंची थाने
30-Aug-2024 6:11 PM
ठगी को लेकर महिलाएं पहुंची थाने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अगस्त। नारी शक्ति संगठन की संचालिका पर धोखाधड़ी की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं ने आज दोपहर पुरानी बस्ती थाने में प्रदर्शन किया । वह, पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहीं है।

इन महिलाओं का कहना है कि उक्त संचालिका ने रोजगार दिलाने के नाम पर बडी संख्या में हम महिलाओं के बैंक खाते खुलवाए और पंजीयन के नाम पर  पैसे भी लिए। अब इन खातों का दुरूपयोग कर रही है। और अब पीडि़त महिलाओं ने इस ठगी का भंडाफोड़ किया है।थाने पहुंची ये महिलाएं गैर पंजीकृत नारी शक्ति संगठन की संचालिका शोभा ठाकुर और अंगीता श्रीवास पर गंभीर आरोप लगा रहीं है। उनका कहना है कि उनके खातों के एटीएम कार्ड और महिलाओं के नाम पर सिम भी खुद रख लिए है।पंजीयन के नाम से भी सैकड़ों महिलाओं से पैसे  लिए गए । इलाके एक पार्षद दीपक जायसवाल को जब इसकी जानकारी लगी तो पीडि़त महिलाओं को लेकर थाने पहुंचे। इन्होंने मीडिया को बताया कि दोनो महिलाएं  राजधानी और कई इलाकों में शिविर लगाकर महिलाओं से 100-200 रूपए लेकर कथित संगठन के सदस्य बनाकर खाते खुलवा रही है। कुशालपुर,भाठागांव में भी इन दोनों ने  बकायदा शिविर लगाकर वसूली की। उन्हे पापड़ आचार का काम दिलाने और सिलाई के लिए मशीन दिलाने के नाम पर खाते खुलवाकर पासबुक और एटीएम अपने पास रख लेती। थाने पहुंची महिलाओं में से एक के पास 943नंबर की पर्ची देखकर समझा जा सकता है कि दोनों ने इतनी महिलाओं से धोखा किया है।  अब संदेह यह भी जताया जा रहा है कि इन खातों का ब्लैक मनी लांड्रिंग, महादेव सट्टा एप के ट्रांजेक्शन में भी दुरूपयोग किया जा सकता है। बहरहाल पुरा नील बस्ती पुलिस पड़ताल कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news