रायपुर

विश्नोई, सूर्यकांत, त्रिपाठी की याचिकाओं पर फैसला अगले सप्ताह
01-Sep-2024 3:59 PM
विश्नोई, सूर्यकांत,  त्रिपाठी की याचिकाओं पर फैसला अगले सप्ताह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 सितंबर।
राजधानी के विशेष ईडी,ईओडब्लू कोर्ट में शनिवार को दिन भर पेशियों की हलचल रही।

कोयला लेवी वसूली और मनी लांड्रिंग मामले में निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी और कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी की जमानत याचिका पर बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा।इस मामले के आरोपी पारख कुर्रे समेत निलंबित खनिज अधिकारी शिवशंकर नाग की जमानत याचिका खारिज कर दी।

इनके अलावा तीन हजार करोड़ के आबकारी घोटाले के आरोपी अरुणपति त्रिपाठी की जमानत याचिका पर भी दोनो पक्षों की बहस सुनने के बाद विशेष कोर्ट ने फैसला  सुरक्षित रखा।सितंबर के पहले हफ्ते की अलग अलग तारीखों के लिए विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा। वहीं आबकारी घोटाला मामले के आरोपी अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन समेत सवा सौ करेड़ के कस्टम मिलिंग के आरोपी मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी की 14 दिन यानी 12 सितंबर तक न्यायिक रिमांड बढ़ा दी गई ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news