रायपुर

निगम की तोडफ़ोड़ का विरोध कर जोन कमिश्नर 8 के नाम हालदार को ज्ञापन
01-Sep-2024 4:51 PM
निगम की तोडफ़ोड़ का विरोध कर जोन कमिश्नर 8 के नाम हालदार को ज्ञापन

रायपुर, 1 सितंबर। प्रगतिशील रेहड़ी पट्टी ठेला यूनियन छत्तीसगढ़ की रायपुर इकाई के तत्वाधान में एक ज्ञापन के माध्यम से खारुन नदी महादेव घाट निकट ,रेहड़ी पट्टी ठेला,पूजा सामग्री, श्रृंगार मनियारी दुकान  खिलौने दुकानों में आए दिन जबरिया  वसूली,धमकी, स्वच्छता के नाम पर तोड़– फोड़ , निगम अमला द्वारा सामान जप्ती, असामाजिक तत्वों द्वारा आतंकित करने की घटनाएं आए दिन होती रहती है. इन घटनाओं ने व्यवस्था सुरक्षा के नाम पर यहां की दुकानदारो से बेजा वसूली धमकी से परेशान  होकर दुकानदारो ने कहा कि वे असहाय महसूस कर रहे  बेहद उत्पीडऩ के शिकार  हैं.  अभी हाल ही में निगम के अमला ने सफाई कार्य जेसीबी मशीन से  करने के नाम पर क्षेत्र में बेहद खलबली मचाई हुई है किसकी दुकान टूटने वाली है यह बिजली गाज की तरह दुकानदारों पर मंडरा रही है, उनकी रोज का रोजी-रोटी रोजमर्रा के जीवन यापन कैसी होगी ?यह सबसे बड़ा प्रश्न है ऐसे में निगम प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था देना उनकी पहली प्राथमिकता है, क्योंकि क्षेत्र की मनियारी, श्रृंगार ,पूजा खिलौने,सामग्री संचालको दुकानदारों का भरोसा पाना निगम प्रशासन की अहम जिम्मेदारी  है .लोगों को सेवा प्रदान कर महादेव घाट की रौनक– रोचक पर्यटक स्थल के तौर पर सुसज्जित करने में फुटकर छोटे दुकान वाले ने अपनी कोई कसर नहीं छोडी हैं .निगम प्रशासन कुछ बरस पूर्व दर्शनीय पर्यटन मेला के तौर पर विकसित कर बसाया है. इसे संरक्षित सुरक्षित शांति व्यवस्था देना प्रशासन का मूल कर्तव्य है।

हाल ही में बरसात में हुए गड्ढों नालियों की गंदगी साफ –सफाई करने  बिना दुकान की तोडफ़ोड़ किए सफाई की व्यवस्था की मांग करते हैं। 

आय दिन निगम अमलों दुकानों की समान की जब्ती पर तुरंत रोक लगाई जाए.
असामाजिक तत्वों की निगरानी रखने के लिए उचित स्थानों पर सीसी कैमरा रिकॉर्ड की व्यवस्था की जाए । यूनियन के संरक्षक श्री के के साहू ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि,ज्ञापन  प्रतिनिधि मंडल मे प्रदीप गभने , के के साहू, सुश्री कीर्ति साहू, करन सिंह जौहरी,रामहीन साहू, सुश्री ममता शर्मा सहित अन्य यूनियन पदाधिकारी जोन 8में पहुंचे थे 

प्रगतिशील रेहड़ी पट्टी ठेला यूनियन छत्तीसगढ़, रायपुर

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news