रायपुर

कैरियर निर्माण में धार्मिक संस्कारों को सदैव आत्मसात रखें -ब्रह्मचारी सुनील
01-Sep-2024 4:55 PM
कैरियर निर्माण में धार्मिक संस्कारों को सदैव आत्मसात रखें -ब्रह्मचारी सुनील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 सितंबर। 
श्रीचंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर शंकर नगर समिति द्वारा जैन यूथ मीट एवं करियर काउंसलिंग आरंभ- 2 का आयोजन स्थानीय वृंदावन हॉल में आयोजित किया गया द्य इस कार्यक्रम में जैन समाज के बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपनी भावी शिक्षा हेतु मार्गदर्शन प्राप्त किया । 

आचार्य श्री विद्यासागर  के चित्र के समक्ष अतिथियों ने मंगलदीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाल ब्रह्मचारी सुनील के  मार्गदर्शन में आयोजित करियर काउंसलिंग संबंधी इस द्वितीय शिविर आरंभ-2 में मुख्य अतिथि श्रीमती रितु अमिताभ जैन, डॉ. प्रणय डा.शेफाली जैन रहे । नारायणपुर के एसडीएम वासु जैन (आईएएस) एवं श्रीमती अंशिका जैन (आईपीएस) ने ऑनलाइन जुडक़र आयोजन में अपने विचार व्यक्त किये । करियर काउंसलर के रूप में अध्यसा पट्टनायक एवं शिवली श्रीवास्तव ने मार्गदर्शन प्रदान किया। 

इस अवसर पर अपने प्रेरणा-प्रद संबोधन में ब्रह्मचारी सुनील जैन ने  कहा कि खुद से बड़ा शिक्षक कोई नहीं होता अत: स्वयं को पहचाने साथ ही अपने अभिरुचि के अनुसार शिक्षा ग्रहण करें । 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती ऋतु अमिताभ जैन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समय की आवश्यकता है । संस्कारों पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने परिवार, धर्म, गुरुओं से मिले हुए संस्कारों को सदैव आत्मसात रखना चाहिए। 
अतिथि डॉक्टर प्रणय जैन ने कहा कि हमें किसी भी विषय को बार-बार पढऩा चाहिए वह विषय हमें याद हो जाएगा ।  आपने कहा कि धर्म के साथ जुड़े रहना अति आवश्यक है एवं जीवन में कमाया हुआ धन हमें धार्मिक कार्यों में अवश्य ही दान करना चाहिए जिससे धन एवं मन शुद्ध होती है ।

आयोजन में ऑनलाइन जुड़े नारायणपुर के परगना अधिकारी वासु जैन (आईएएस) एवं श्रीमती अंशिका जैन (आईपीएस) ने  कहा कि करियर बनाने की दिशा में आप अपने अनुकूलता से विषय को चुने लेकिन मूलभूत धर्म के सिद्धांतों को ना छोड़े । 
इससे पूर्व करियर काउंसलर अध्यसा पट्टनायक एवं शिवली श्रीवास्तव ने उपस्थित बच्चों को उनके प्रश्नों पर मार्गदर्शन  किया । उन्होंने बच्चों के साथ उनके माता-पिता द्वारा भी की पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए सब की शंकाओं का समाधान किया । 

इस अवसर पर श्रीदिगंबर जैन मंदिर शंकर नगर के अध्यक्ष मनीष जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया ।  प्रदीप जैन ने अतिथियों को पौधे भेंट कर सम्मान किया। आभार प्रदर्शन  अरविंद पहाडिय़ा श्रीमती डॉ नीना और संचालन  विजय कस्तूरे ने  किया ।

समारोह को सफल बनाने में श्रीमती माया जैन, अमिताप जैन,  अजय जैन,  अमित जैन,  संदीप बंडी, प्रतीक जैन,  संतोष जैन, श्रीमती बंडी, श्रीमती पल्लवी,  सुधांशु जैन, सुजीत जैन,  स्नेह  जतिन जैन आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news