रायपुर

रायपुर की महिला से 24 लाख वसूलने वाला ठग सूरत से गिरफ्तार
01-Sep-2024 4:06 PM
रायपुर की महिला से 24 लाख वसूलने वाला ठग सूरत से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 सितंबर।
रायपुर रेंज साइबर पुलिस ने  गुगल रिव्यू टास्क में  पार्ट टाइम जॉब के बहाने ठगी करने वाले को गुजरात से  गिरफ्तार किया है।
उससे जप्त बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के कुल 48 से अधिक पुलिस थानों/साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है।  उसके 500 से अधिक यूपीआई आईडी/बैंक अकाउंट को होल्ड कराया गया है।

श्वेता मेहरा रायपुर ने पिछले दिनों  गुगल रिव्यू टास्क पार्ट टाइम जॉब के नाम से उनसे 29.49 लाख की ठगी होने की रिपोर्ट थाना विधानसभा में दर्ज कराई थी। इस ठगी के लिए पहले श्वेता को वॉट्सएप ग्रुप में ऐड कर बताया गया की ग्रुप में भेजे गए गुगल लिंक में रिव्यू देना है, रिव्यू के बदले रकम मिलेगी। श्वेता के कुछ टास्क पूरा करने पर ,झांसा देने के लिए कुछ रकम वापस किया गया। फिर  इकोनॉमी टास्क दिया गया जिसके लिए श्वेता से रकम मांगा गया फिर टास्क सही पूरा नहीं होने की बात बोलकर रिकवरी टास्क के बहाने 29 लाख की ऑनलाइन ठगी की गई थी।

साइबर पुलिस ने जांच में आरोपियों के  वॉट्सएप नंबर, टेलीग्राम ग्रुप एवं बैंक खातों से प्राप्त जानकारी का तकनीकी विश्लेषण किया । गुजरात निवासी आरोपी नरेंद्र हिम्मतभाई गोंडलिया अन्य साथियों की सहायता से ठगी कर रकम विभिन्न खातों में जमा करवाया  थे। नरेंद्र बचने के लिए गुजरात के अलावा दिल्ली और राजस्थान जाकर ठगी  करता था। उससे घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैंक खाता जप्त किया गया है, आरोपी द्वारा हाल ही में 74 लाख मूल्य का नया घर खरीदने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसका जिसका दस्तावेज प्राप्त कर अटैच करने की कार्यवाही की जाएगी। नरेंद्र को आज गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज उसके  साथियों की तलाश जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news