सरगुजा

अंताक्षरी स्पर्धा में किया धमाल, छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा का दिया संदेश
27-Sep-2024 10:15 PM
अंताक्षरी स्पर्धा में किया धमाल, छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा का दिया संदेश

ओम श्री अग्र देवाय नम: लिखो प्रतियोगिता में भी लिया बढ़-चढक़र हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 27 सितंबर। अग्रसेन जी की 5148 वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित महोत्सव में गुरुवार को अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन होटल मयूरा के डोम में किया गया। प्रतियोगिता में जबरदस्त जुगलबंदी के साथ सभी ने एक से बढक़र एक गीत गाकर एक दूसरे को पछाडऩे अपना दम दिखाया। इस प्रतियोगिता में भारी संख्या में समाज के लोगों ने हिस्सा लिया था। 

गीत संगीत के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी ने जमकर धमाल मचाया और आनंद उठाया। इसके साथ गुरुवार को कैरम प्रतियोगिता और ओम श्री अग्र देवाय नम: लिखो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था।

 पुरुष एवं बच्चों के लिए आयोजित कैरम प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग के बीच आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में जहां सभी ने अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया, वही ओम श्री अग्र देवाय नम: लिखो प्रतियोगिता में हिस्सा लिए सभी ने पूरे आस्था के साथ इस प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी दी। महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता, साड़ी ड्रेपिंग प्रतियोगिता और छत्तीसगढिय़ा सबसे बढिय़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इन तीनों प्रतियोगिता में महिलाओं की भागीदारी बढ़-चढक़र देखी गई।

बुधवार को आयोजित मैं रघुवंशी हूं प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में पहला स्थान प्रथम बंसल और दूसरा स्थान अन्या अग्रवाल ने अपने नाम किया। द्वितीय वर्ग में प्रथम आकांक्षा अग्रवाल और दूसरे स्थान पर अवनी अग्रवाल और भावी अग्रवाल रहे। छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा प्रतियोगिता का आयोजन महिलाओं ने आयोजित किया जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जातियों का प्रदर्शन कर लोगो को परिचित करवाया गया।

सभी प्रतियोगिता के दौरान श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मित्तल,उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल, सहसचिव घनश्याम गर्ग, सहसचिव पवन अग्रवाल आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news