सरगुजा

बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल स्वच्छता का दिया संदेश
27-Sep-2024 10:19 PM
बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल स्वच्छता का दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 27 सितंबर। सरगुजा साइंस ग्रुप एजुकेशन सोसायटी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत लुण्ड्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत राता में इस वर्ष की थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत राता, करदोनी, जमड़ी, कोरिमा के बच्चों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकालते हुए जगह-जगह आमजनों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

आमजनों से शौचालय का उपयोग करने, अपने घर, आसपास एवं ग्राम में सफाई रखने, वृक्षारोपण कर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की बात बतायी गई। ग्रामीणजनों के साथ मिल कर विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण भी इस दौरान किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 50 से अधिक वृक्षारोपण करते हुए उनके संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमोद ओझा, अजय सिंह, हामिद रज़ा, प्रवीण एक्का सहित कई लोगों की सक्रिय भूमिका रही।

सरगुजा साइंस ग्रुप के प्रोजेक्ट इज्ज़त के संयोजक अंचल ओझा के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अम्बिकापुर एवं लुण्ड्रा ब्लॉक के सोनपुर, कांतिप्रकाशपुर, खैरबार, भिठिकला, डिगमा, सरगवां, सोनपुर, श्रीगढ़, नवागढ़, ख़लीबा, चठीरमा, मेंड्राखुर्द, दोरना, जमड़ी, करदोनी, राता सहित विभिन्न ग्रामों में माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन कार्यक्रम के तहत व्यवहार परिवर्तन एवं स्व-स्वच्छता को लेकर कार्य किया गया। महिलाओं, किशोरी बालिकाओं सहित स्कूली छात्राओं को माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन पर जानकारी देते हुए गर्म पानी से धुला हुआ, धूप में सुखा साफ सूती कपड़ा एवं सैनेटरी पैड के उपयोग को प्रोत्साहित किया गया।

स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम के तहत लोगों को मिशन लाईफ के तहत छोटी-छोटी जानकारियों द्वारा स्वयं में, पर्यावरण एवं अपने आसपास परिवर्तन करने को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है।

मिशन लाइफ की छोटी-छोटी बदलाव की गतिविधियों के माध्यम से आमजनों को स्वभाव परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। एनआईआरडीपीआर हैदराबाद से मिशन लाईफ पर विशेष प्रशिक्षण प्राप्त संस्था के सदस्यों शिल्पी गुप्ता, हेमवंती राजवाड़े, पल्लवी केरकेट्टा एवं ललिता द्वारा लगातार कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों सहित स्कूल व कॉलेजों में भी किये जा रहे हैं साथ ही कई रोचक गतिविधियों द्वारा जागरूकता बढ़ाई जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news