सरगुजा

अग्रसेन जयंती महोत्सव में सभी वर्ग ले रहे बढ़-चढक़र हिस्सा
27-Sep-2024 10:20 PM
अग्रसेन जयंती महोत्सव में सभी वर्ग ले रहे बढ़-चढक़र हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 अंबिकापुर, 27 सितंबर । अग्रसेन जी की 5148 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित महोत्सव में शुक्रवार को पुरुष और बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता और गिलास गिराओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा प्रतियोगिता और आनंद मेले का आयोजन किया गया था।

रंग भरो प्रतियोगिता में प्रतियोगियों को चित्र प्रतियोगिता स्थल पर ही दिया गया। गिलास गिराओ प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में लोगों ने काफी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। शाम को आनंद मेले में महिलाओं के द्वारा एक से बढक़र एक व्यंजन की प्रस्तुति दी गई।

महोत्सव में लगातार चल रही प्रतियोगिता को लेकर समाज के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा प्रतियोगिता में प्रथम इनाम तनीषा अग्रवाल और दूसरा इनाम भूमि बंसल ने हासिल किया। मैं रघुवंशी हूं प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान रौनक बंसल और दूसरा स्थान अनाया अग्रवाल , सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान आकांक्षा अगरवाल अवनी अग्रवाल और दूसरा स्थान भाभी अग्रवाल ने हासिल किया।

कैरम प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम रियनेश अग्रवाल और द्वितीय विवान अग्रवाल रहे। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में मयंक मित्तल और जय गर्ग ने बाजी मारी।

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम डाली अग्रवाल, और दूसरे स्थान पर परिधि अग्रवाल रही। साड़ी ड्रेपिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान श्रद्धा अग्रवाल और दूसरे स्थान पर साक्षी अग्रवाल और प्रियांशी अग्रवाल रहे। अंताक्षरी प्रतियोगिता में पहला स्थान सुमित अग्रवाल व सुभाई अग्रवाल और दूसरे स्थान पर अंकित अग्रवाल और रिंकी अग्रवाल रहे। ओम श्री अग्र देवाय नम: लिखो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कोमल अग्रवाल और दूसरे स्थान पर अभिषेक अग्रवाल रहे।

सभी प्रतियोगिता के दौरान श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मित्तल,उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल, लेखराज अग्रवाल, विनोद अग्रवाल ,कैलाश गोयल, मनोज जैन ,सुशील अग्रवाल, जनम अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, विनोद गोयल ,दिनेश गर्ग ,मुकेश मित्तल, हेमंत अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अश्वनी लाल गर्ग, ऋषभ मित्तल, आयुष अग्रवाल, श्री अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती उमा अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती मनीषा गोयल, श्रीमती रेणु अग्रवाल, सचिव श्रीमती मंजू गोयल, श्रीमती पुष्पा लोहिया ,श्रीमती प्रेमलता गोयल, श्रीमती विमला अग्रवाल ,श्रीमती संतोष अग्रवाल, श्रीमती उषा अग्रवाल, श्रीमती ममता गोयल,श्री अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष शिवम गर्ग, उपाध्यक्ष तपन गोयल, आदित्य अग्रवाल, सचिव चिराग गर्ग, श्री अग्रवाल युवती मंच की अध्यक्ष श्रीमती युक्ति तायल, विशेष सलाहकार श्रीमती दीक्षा अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती वैष्णवी अग्रवाल, श्रीमती साक्षी अग्रवाल, सचिव श्रीमती श्रुति अग्रवाल, सहित चिराग गर्ग, देव गर्ग ,बृजेश जिंदल, दीप अग्रवाल, आकाश अग्रवाल ,अमन मित्तल, दक्ष अग्रवाल, तनिष्क गर्ग, अतुल बंसल, विपांशु अग्रवाल, कृष अग्रवाल, सक्षम अग्रवाल, साहिल मित्तल, मनोज जैन, आदित्य अग्रवाल, प्रणव गर्ग ,अक्षत तायल, क्रुनाल अग्रवाल, शिवम गर्ग, हर्ष केडिया सहित  अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news