सरगुजा

टीचर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
27-Sep-2024 10:18 PM
टीचर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 27 सितंबर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी समयमान/क्रमोन्नति महा अभियान के क्रम में ब्लॉक इकाई उदयपुर व मैनपाट के द्वारा  विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व मुख्य कार्यालपालन अधिकारी को क्रमोन्नति हेतु आवेदन सैकड़ों की संख्या में सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि डीपीआई द्वारा जारी शिक्षक भर्ती अधिनियम में शिक्षकों के लिए अहर्ता अनुसार पाँच वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर पदोन्नति और एक पद पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर प्रथम समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान,20 वर्ष पर द्वितीय और 30 वर्ष तृतीय वेतनमान देने का नियम है। जबकि प्रदेश भर के एलबी संवर्ग शिक्षक 1998 से अनवरत अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन विडंबना है कि 26 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बाद भी आज पर्यन्त तक एक भी समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान नहीं किया गया है।

विधान सभा चुनाव 2023 के वर्तमान भाजपा सरकार के घोषणा पत्र मोदी की गारंटी में प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए एलबी संवर्ग के शिक्षकों को समयमान /क्रमोन्नत वेतनमान देने उल्लेख किया गया है।संघ के द्वारा 10 और 20 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षकों से आवेदन भरवाकर बीईओ और सीईओ उदयपुर व मैनपाट को सौंपा गया।

 और यह माँग की गई कि अविलंब प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान और उसका एरियर प्रदान किया जाए।

इस दौरान ज्ञापन में 2022-23 में नव नियुक्ति बीएड योग्यता धारी सहायक शिक्षकों को माननीय हाई कोर्ट बिलासपुर और माननीय  सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली के द्वारा सेवा से बाहर करने का आदेश जारी किया गया है जिससे उनकी और उनके परिवार के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो जाएगा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी कमलेश सिंह ने मांग कि बी एड धारी सहायक शिक्षकों पर सरकार संवेदना पूर्ण विचार करें। उन्होंने कहा कि किन्ही के सेवा में आने के बाद सेवा समाप्ति दु:खद है।इसलिए सरकार कुछ ऐसा पहल करे कि कार्यरत सहायक शिक्षकों की सेवा सुरक्षा हो सके ।

 टीचर्स एसोसिएशन  के द्वारा बीईओ उदयपुर व मैनपाट व तहसीलदार मैनपाट को मुख्यमंत्री के नाम  ज्ञापन सौंपकर यह माँग की गई है कि बीएड योग्यताधारी सहायक शिक्षकों के प्रति संवेदनापूर्ण विचार कर उनके सेवा को सुरक्षित किया जाए।

उदयपुर में ज्ञापन सौंपने वालों में लखन राजवाड़े , सुरित राजवाड़े , वंदना यादव,चंद्रमणि बंजारे,कविता पैकरा,पदमा सिंह,शिवानी सिंह त्रिभुवन नारायण व मैनपाट में योअल लकड़ा , विशाल गुप्ता , धनन्जय वर्मा, परमेश्वर राठिया , परमानंद चौधरी , प्रदीप कुजूर , अंजना कुजूर सहित काफी संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news