सरगुजा

भारी बारिश, खंभा गिरा आधा दर्जन गांवों की बिजली बंद
27-Sep-2024 10:18 PM
भारी बारिश, खंभा गिरा आधा दर्जन गांवों की बिजली बंद

उदयपुर, 27 सितंबर। जीवलिया नाला क्रासिंग पर अत्यधिक बारिश की वजह से एक एच-बीम पोल गिर गया है, जिससे बीनिया फीडर से जुड़े कई गाँवों की बिजली बंद हो गई है। प्रभावित गाँवों में केदमा, मरेया, केशमा, लालपुर, बुले, सीतकालो, मतरिंगा और कूड़ेली शामिल हैं।

जेई राजेंद्र राजवाड़े ने बताया कि बारिश के कारण पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति बंद हो गई है। विभाग की टीमें तुरंत कार्य में लग गई हैं और पोल को बदलने का काम जारी है। विद्युत व्यवस्था बहाल होने में 24 घंटे से अधिक समय लग सकता है। विभाग ने ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की है।

बिजली की आपूर्ति बहाल होने तक ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विभाग की टीमें काम में लगी हुई हैं और जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों की परेशानी के लिए खेद है और उनका सहयोग अपेक्षित है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news