रायपुर

पुरानी रंजिश का बदला लेने लगा दी झोपड़ी में आग
30-Sep-2024 4:36 PM
पुरानी रंजिश का बदला लेने लगा दी झोपड़ी में आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 सितंबर। 
तिल्दानेवरा इलाके में कल रात आगजनी हो गई। आग लगने से झोपड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस घटना से कोई जनहानि नहीं। सूत्रों के मुताबिक घटना पुरानी रंजिश का बदला लेने की नियत से झोपड़े में पेट्रोल डालकर आग लगाना बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी बौना देवार के खिलाफ पुलिस ने 326-जी का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।  

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कल रात तिल्दा नेवरा इलाके में आगजनी की घटना हुुई है। मोहल्ले के बौना देवार ने पुरानी रंजिश का बदला लेने की नीयत से रात दो बजे राजेश देवार के झोपड़े में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिस समय आगजनी हुई घर के सभी सदस्य आराम कर रहे थे। घर में आग की लपटे उठते देख राजेश और उसका परिवार जान बचाने के लिए आवाज लगाने लगे। चिखपुकार सुन पड़ोस में रहने वाले तुलसी समनामी ने बाहर से बंद दरवाजा खोला। जिससे राजेश और उसके परिवार की जान बचाई। 

घर पर राजेश देवार के अलावा, उसका बेटा, बहू  पिक्री देवार एवं नाती दिशान, नतनीत हिताशी , बेटी गौरी उम्र 15 साल थे। इसी दौरान घर में सबको सोता देख बौना देवार ने पुरानी रंजीश की बात को लेकर  जान से मारने की नीयत से घर में आग लगा दी।

राजेश और उसके बेटे ने घर के पीछे छुपे बौना देवार को देखा जो हाथ में पेट्रोल का खाली बाटल रखा था। लोगों को आता देख पेट्रोल के खाली बाटल को वही पर फेंक कर भाग निकला।  आसपास के लोग ने पानी डालकर आग बुझाई। इस आगजनी में घर की छत पर लगा झिल्ली ताल पतरी एवं साड़ी जलकर खाक हो गया। इसकी शिकायत राजेश देवार ने तिल्दानेवरा थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने बौना देवार के खिलाफ 326-जी का अपराध दर्ज किया है।  

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news