रायपुर

13 लाख का सौदा कर 65 हजार एडवांस लिया, जेसीबी नहीं बेच रहे धोखाधड़ी दर्ज
30-Sep-2024 6:52 PM
 13 लाख का सौदा कर 65 हजार एडवांस लिया, जेसीबी नहीं बेच रहे धोखाधड़ी दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 सितंबर। कोतवाली पुलिस ने 13 लाख से अधिक की धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। वार्ड नंबर 5 डोंगरगांव निवासी आदित्य जैन (40) ने कल आधी रात देवेश पाठक,नीलम राठौर पर यह मामला दर्ज कराया है।

व्यवसाय संचालन के लिए जेसीबी खरीदने नीलम राठौर निवासी जबलपुर आत्मज आर के राठौर निवासी: बड़ा पथर, शास्त्री नगर पुरुवा जबलपुर से मोबाइल( 91 91748 28888) पर बात हुई । 29 अगस्त को सौदा पक्का हुआ । बयाना राशि के एवज में  दो बार क्रमश: 50,000/- 29अगस्त को एवं 15,000/ 2 सितंबर  को फोन- पे के एक्सिक्स बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किया ।

बाकी रकम 12,80,000/-  को  उसके कहने पर उसके पार्टनर जिसका नाम देवेश पाठक (रितेश) निवासी 136, भैरव नगर, बाजनामठ, त्रिपुरीवार्ड जबलपुर को पचपेड़ी नाका साहू नाश्ता सेंटर के पास गाड़ी नंबर सीजी  07 क्चक्त 9995 स्विफ्ट डिजायर में नगद  दिया । अब के द्वारा गाड़ी देने का झांसा  दिया गया, तब ठगी का एहसास हुआ।  दोनों  से कई बार  संपर्क करने पर  कोई उत्तर नहीं दिया जा रहा है ।

पुलिस ने बताया कि नीलम, देवेश के खिलाफ धारा बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया है।।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news