गरियाबंद

टीचर्स एसो. ने मांगों को लेकर डीईओ को सौंपा ज्ञापन
06-Oct-2024 3:35 PM
टीचर्स एसो. ने मांगों को लेकर डीईओ को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 6 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायपुर द्वारा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर विजय खंडेलवाल से मुलाकात कर जिले के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सहायक शिक्षकों के प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक पर शीघ्र पदोन्नति की मांग पर डीईओ ने 2 दिनों के अंदर अंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर पदोन्नति करने की बात कही।

जीपीएफ पासबुक संधारण, सर्विस बुक को स्थानीय लेखा संपरीक्षक से सत्यापन, सर्विस बुक संधारण सहित डुप्लीकेट सर्विस बुक प्रदान करने की मांग पर डीईओ ने  जिले के समस्त बीईओ व प्राचार्य (डीडीओ) को पत्र लिखकर निर्देश करनी की बात कही। संविलियन से वंचित जिले के लगभग 20 शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षकों के लंबित वेतन की मांग पर डीईओ ने जनपद व जिला पंचायत से बात कर वेतन दिलाने व शिक्षा विभाग में संविलियन के लिए शासन स्तर पर निर्देश जारी होने पर करने की बात कही गई।

जिले के शिक्षकों द्वारा क्रमोन्नति व समयमान वेतनमान के लिए बीईओ व डीईओ कार्यालय में जारी आवेदन पत्र के संबंध में उचित कार्यवाही की मांग भी डीईओ से की गई, जिस पर डीईओ ने आवेदन को सूचीबद्ध करके उचित कार्रवाई करने की बात कही।

डीईओ से चर्चा दौरान जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा के.एस.पटले जी भी उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, प्रांतीय महामंत्री योगेश ठाकुर, प्रदेश प्रचार सचिव सुखनंदन साहू, प्रदेश मंत्री जितेंद्र मिश्रा, प्रांतीय पदाधिकारी अंजुम शेख, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी टिकेश्वरी साहू, जिला सचिव डॉ.सी.एल.साहू, जिला कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा, आरंग ब्लाक अध्यक्ष हरीश दीवान, जिला महामंत्री मनोज मूछावड, जिला संयोजक इन्द्रजीत वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, प्रफुल्ल मांझी, मेघराज साहू, संतोष सोनवानी आदि  उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news