महासमुन्द

महिलाएं सहकारिता के दीप को सदैव प्रज्जवलित रखें-अनिता रावटे
30-Dec-2020 7:03 PM
 महिलाएं सहकारिता के दीप को सदैव प्रज्जवलित रखें-अनिता रावटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 30 दिसम्बर। महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित महासमुन्द की वार्षिक आमसभा सोमवार को अमृत बाई हाईस्कूल में आयोजित की गयी । कार्यक्रम का शुभारंभ आशुतोष डड़सेना, सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाएं महासमुन्द, अनिता रावटे एवं प्रबंधकारिणी के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। सरस्वती वंदना बैंक की सदस्य निरंजना चंद्राकर ने की। बैंक का प्रगति प्रतिवेदन सविस्तार बैंक के प्रबंधक सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार दवे ने पढ़ी। अध्यक्षीय उद्बोधन में सहायक पंजीयक ने उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि बैंक स्थापना के लंबे कार्यकाल में ऐसी स्थिति निर्मित नहीं हुई थी जिसमें आमसभा के महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन व्यवस्थापिका के दिशा.निर्देशों के बिना बैंक को करना पड़ा हो। इस संक्रमण काल में बैंक का कार्य भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि तत्कालिक संचालक मंडल के सदस्यों एवं आपके सहयोग से बैंक ने व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के बीच अपना परचम लहराते हुये जन सामान्य में सर्वप्रिय बैंक के रूप में खुद को स्थापित किया। उन्होंने तत्कालिक संचालक मंडल के कार्य की सराहना करते हुये उनके द्वारा बैंक के प्रगति के क्षेत्र में किये गये प्रयास और मेहनत को अनुकरणीय बताया।

      तत्कालिक अध्यक्ष अनिता रावटे ने अपने उद्बोधन में सहकारिता के इस दीप को सदैव प्रज्जवलित रखने की अपील महिलाओं से की। उन्होंने बैंक से सदस्यों, संचालक मंडल के सदस्यों एवं कर्मचारियों के लिये आभार व्यक्त किया एवं निरंतर प्रगति की कामना की। उन्होंने कहा कि उत्तरोत्तर प्रगति और समूचे विकास का क्षेत्र अकेले चलकर नहीं वरन् सहकारिता के बल पर प्राप्त हुआ है। सभा को बैंक की सक्रिय सदस्य एवं पत्रकार उत्तरा विदानी ने भी सम्बोधित किया। अपने सारगर्भित उद्बोधन में उन्होंने निरंतर प्रगति के लिये बधाई दी एवं बैंक को घर के रूप में मानने एवं पहचानने की आवश्यकता बल दिया। इस दौरान उपस्थित सैकड़ों सदस्यों ने कोविड.19 के दिशा.निर्देशों का पालन कर सभा में अपनी उपस्थिति प्रदान की।

बैंक द्वारा सभा में उपस्थित सदस्यों के लिये मास्क एवं सेनेटाईजर की व्यवस्था की गयी। बैंक द्वारा सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाएं महासमुन्द को बैंक की तरफ  से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सभा को सुचारु रूप से निष्पादित करने में सहयोग के लिये बैंक के प्रबंधक के द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं सभा समाप्ति की घोषणा की गयी। इस दौरान प्रमुख रूप से बैंक की पूर्व अध्यक्ष अरुणा शुक्ला, रंजना शर्मा, इंद्राणी पांडेय के अलावा सुनीता देवांगन, छाया चंद्राकर, रोशन आरा रिजवी, शांति चंद्राकर, ऐजाज जेहरा नकवी, बिमला, सरिता साहू, अनुसुईया शुक्ला, प्रीति चंद्रनाहू, शिल्पा चंद्राकर, सीता डोंडेकर, मधु नामदेव, नंदा रंगारी, माला थापा, राजेन्दर कौर,सविन्दर कौर, ममता नामदेव, पायल जाधव, उपमा ठाकुर, गीतांजली प्रधान, राशि ठाकुर, तुलसी ठाकुर एवं ग्रामीण क्षेत्र से भी सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news